scorecardresearch
 

NewsWrap: केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी करें दलित से शादी, पढ़ें बड़ी खबरें

केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री और आरपीआई नेता अठावले ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना साकार करने के लिए राहुल गांधी को किसी दलित लड़की से शादी करनी चाहिए. गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच कांग्रेस नेता अहमद पटेल से जुड़े अस्पताल में कथित आईएस आतंकियों के नौकरी करने के आरोप के बाद घमासान छिड़ गया है. एक साथ पढ़िए शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

Advertisement

केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री और आरपीआई नेता अठावले ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना साकार करने के लिए राहुल गांधी को किसी दलित लड़की से शादी करनी चाहिए. गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच कांग्रेस नेता अहमद पटेल से जुड़े अस्पताल में कथित आईएस आतंकियों के नौकरी करने के आरोप के बाद घमासान छिड़ गया है. एक साथ पढ़िए शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

1- केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी करें दलित से शादी, साकार होगा बापू का सपना!

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शादी कब करेंगे, ये सवाल इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. इस सवाल को अब रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने नया मोड़ दे दिया है. उन्होंने राहुल गांधी से किसी दलित लड़की के शादी करने की अपील की है. केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री और आरपीआई नेता अठावले ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना साकार करने के लिए राहुल गांधी को किसी दलित लड़की से शादी करनी चाहिए. महाराष्ट्र के अकोला में अठावले ने कहा कि अब राहुल पप्पू भी नहीं रहे और न ही ही अप्पू.

Advertisement

2- अहमद पटेल को लेकर नकवी ने बोला हमला, कहा- कांग्रेस का हाथ, आतंकवाद के साथ

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच कांग्रेस नेता अहमद पटेल से जुड़े अस्पताल में कथित आईएस आतंकियों के नौकरी करने के आरोप के बाद घमासान छिड़ गया है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अभी तक हम कहा करते थे कि 'कांग्रेस का हाथ, भ्रष्टाचार के साथ' लेकिन अब लोग कहेंगे कि 'कांग्रेस का हाथ, आतंकवाद के साथ'.

3- कानपुर के रिकॉर्ड को देखते हुए कल का मैच जीतेगी टीम इंडिया!

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मैच रविवार दोपहर 1 बजे से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह 'मैच करो या मरो' का होगा. मुंबई में न्यूजीलैंड तो वहीं पुणे में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. ऐसे में कानपुर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी.

4- अब मोबाइल में आधार कार्ड दिखाकर भी एयरपोर्ट में पाएं प्रवेश

एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए सुरक्षा संबंधी कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने एक सर्कुलर जारी कर 10 पहचान पत्रों की एक सूची जारी की है. यात्रियों की सहूलियत के लिए अब मोबाइल आधार दिखाकर भी एयरपोर्ट पर एंट्री पाई जा सकती है. इसके अलावा यात्री के साथ यदि कोई नाबालिग बच्चा है तो उसके लिए पहचान पत्र दिखाना जरूरी नहीं होगा.

Advertisement

5- निकाय चुनाव से मायावती को आस, पहली बार सिंबल के साथ BSP मैदान में

उत्तर प्रदेश में राजनीति के हाशिए पर जा चुकीं BSP सुप्रीमो मायावती निकाय चुनाव के जरिए अब वापसी की कोशिश कर रही हैं. इतना ही नहीं अब तक अकेले पूरी पार्टी की जिम्मेदारी संभाल रहीं मायावती ने राज्य के आगामी निकाय चुनावों के जरिए अपने भाई आनंद को भी राजनीति की मुख्य धारा में लाने की योजना बना ली है.

Advertisement
Advertisement