scorecardresearch
 

NewsWrap:अस्पताल में लालू यादव को दिए गए सड़े अंडे, पढ़ें बड़ी खबरें

रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू यादव को डिप्रेशन की दवा नेक्सिटो दी जा रही है. वैसे लालू को 19 तरह की दवाएं दी जा रही हैं. बताया जाता है कि उन्हें शुगर और हार्ट के अलावा दर्जन भर बीमारी है, जिनकी दवा नियमित रूप से दी जा रही है. लालू के हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक इनका हीमोग्लोबिन कम है. रिपोर्ट के मुताबिक उनका हीमोग्लोबिन (10.2), क्रिएटिनिन (1.3), शुगर (फास्टिंग) 170, यूरिया (36) और जीएफआर (58) है.

Advertisement
X
लालू यादव
लालू यादव

Advertisement

लालू यादव को इन दिनों डिप्रेशन की दवा भी दी जा रही है. एम्स में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने लालू यादव को सेकेंड्री डिप्रेशन से पीड़ित बताया है. यही कारण है कि डॉक्टरों ने उन्हें डिप्रेशन की दवा देना शुरू कर दिया है. साथ ही उन्हें नाश्ते में खाने के लिए सड़ा अंडा दिया गया, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत भी की.

1. अस्पताल में लालू यादव को दिए गए सड़े अंडे, खा रहे डिप्रेशन की दवा

रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू यादव को डिप्रेशन की दवा नेक्सिटो दी जा रही है. वैसे लालू को 19 तरह की दवाएं दी जा रही हैं. बताया जाता है कि उन्हें शुगर और हार्ट के अलावा दर्जन भर बीमारी है, जिनकी दवा नियमित रूप से दी जा रही है. लालू के हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक इनका हीमोग्लोबिन कम है. रिपोर्ट के मुताबिक उनका हीमोग्लोबिन (10.2), क्रिएटिनिन (1.3), शुगर (फास्टिंग) 170, यूरिया (36) और जीएफआर (58) है.

Advertisement

2. रैली में भाषण रोक पीएम मोदी ने फैन से की प्रार्थना, शरीर को कष्ट न दें, शर्ट पहन लें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. उनकी जनसभाओं और रोड शो में भारी तादाद पर भीड़ जमा हो रही है. लेकिन रायचूर की रैली में पीएम मोदी का सामना अपने एक ऐसे फैन से हो गया जिसने अपने पूरे बदन पर मोदी का टैटू बनवा रखा था.

3. अलीगढ़ः BJP सांसद की दादागिरी, कहा- राजधानी रोक दो, 10 मिनट में वैशाली एक्सप्रेस चाहिए

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम की दादागिरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रेलवे के अधिकारियों को हड़काते हुए नजर आ रहे हैं. अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की अगवानी करने पहुंचे सांसद सतीश गौतम ट्रेन लेट होने पर अचानक भड़क गए.

4. LIVE IPL-11: कोलकाता को चौथा झटका, नीतीश राणा लौटे पवेलियन

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 37वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 181 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 113 रन बना लिए हैं.

Advertisement

5. पीरामल खानदान की बहू बनेंगी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा, दिसंबर में शादी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी इस साल दिसंबर में बिजनेसमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी करेंगी. शादी भारत में ही होगी.

Advertisement
Advertisement