ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर अपनी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के मोर्चे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने पीएम मोदी को 'नीच इंसान' बता दिया. गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है. लेकिन इसी दौरान राज्य के आयकर विभाग का एक ताज़ा घटनाक्रम भी कार्यपालिका के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. एक साथ पढ़िए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
1- मणिशंकर अय्यर का बयान- मोदी नीच इंसान, PM बोले- मुझे नीच जाति का कहा
ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर अपनी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के मोर्चे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने पीएम मोदी को 'नीच इंसान' बता दिया. इसके बाद पीएम मोदी ने गुजरात में एक जनसभा में इसका जवाब देते हुए कहा, 'आपने हमें नीच कहा, निचली जाति का कहा. ये 18 तारीख़ को नतीजे ही दिखाएंगे कि गुजरात के बेटे को ऐसा कहना कितना भारी पड़ेगा.'
2- Exclusive: गुजरात का खेमका? आयकर अधिकारी के निलंबन पर खड़े हो रहे कई सवाल
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है. लेकिन इसी दौरान राज्य के आयकर विभाग का एक ताज़ा घटनाक्रम भी कार्यपालिका के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. सुरेंद्रनगर जिले में तैनात इनकम टैक्स विभाग के एक बड़े अफसर का पिछले दिनों आनन-फानन हुआ तबादला और उसके दो दिन बाद ही उसके निलंबन से आयकर विभाग के अधिकारियों में खासी सुगबुगाहट है और इसकी आहट दिल्ली और देशभर में तैनात आयकर विभाग के कई अन्य कार्यालयों में महसूस की जा सकती है.
3- अय्यर की सफाई- मैं पीएम को 'नीच' नहीं कहना चाहता था, अनुवाद में गलती
बीजेपी के हमलावर होने पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम को 'नीच इंसान' बताने वाले अपने बयान पर सफाई दी है और इसके लिए माफी भी मांगी है. गुरुवार को पत्रकारों से उन्होंने कहा, 'हां मैंने नीच शब्द का इस्तेमाल किया है. मैं हिंदी भाषी नहीं, अंग्रेजी बोलता हूं. मैंने लो पर्सन के लिए अपने मन में अनुवाद कर नीच इंसान बोला. नीच शब्द का यदि कोई और अर्थ बनता है तो मैं क्षमा चाहता हूं.
4- हार्दिक को झटका! BJP ने किया बड़े पटेल नेता के समर्थन का दावा
गुजरात विधानसभा चुनाव में अभी पहले चरण की वोटिंग होनी बाकी है. इससे पहले सभी नेता वोटरों को लुभाने में लगे हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने लेउवा पटेल नेता और खोडल धाम मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश भाई पटेल से मुलाकात की. बीजेपी का दावा है कि नरेश पटेल अपने समुदाय के लोगों से बीजेपी के हक में वोट डालने की अपील करेंगे.
5- राहुल बोले- बीजेपी भी कम नहीं, पर उम्मीद है कि अय्यर माफी मांगेंगे
गुजरात में पहले दौर के प्रचार का आज आखिरी दिन है. 9 दिसंबर को पहले चरण के मतदान है, जिसमें मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी की किस्मत का फैसला होना है. लेकिन इससे पहले नेता बदजुबानी में उतर आए. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने अय्यर की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया.