scorecardresearch
 

NewsWrap: मोदी और चोकसी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट, पढ़ें बड़ी खबरें

पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित देश के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी के संबंध में हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के ख़िलाफ़ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन के आखिर में भारत को एक और गोल्ड मेडल हासिल हुआ. पढ़ें शनिवार शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
मेहुल चोकसी और नीरव मोदी (फाइल फोटो)
मेहुल चोकसी और नीरव मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित देश के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी के संबंध में हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के ख़िलाफ़ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन के आखिर में भारत को एक और गोल्ड मेडल हासिल हुआ. पढ़ें शनिवार शाम की बड़ी खबरें.

1- PNB घोटाला: नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित देश के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी के संबंध में हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के ख़िलाफ़ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कर दिया गया है. सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक़ मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत ने पीएनबी घोटाले से संबंधित मामलों में आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी करने के लिए सीबीआई के आवेदन की अनुमति दे दी. जिसके बाद दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं.

Advertisement

2-LIVE CWG : भारत को टेबल टेनिस टीम ने दिलाया 7वां गोल्ड, चौथे दिन सोने की हैट्रिक

कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन के आखिर में भारत को एक और गोल्ड मेडल हासिल हुआ. यह भारत के खाते में दिन का तीसरा स्वर्ण पदक रहा. टेबल टेनिस के टीम इवेंट के फाइनल में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से मात दी. आज टेबल टेनिस के अलावा वेटलिफ्टिंग में पूनम यादव ने और शूटिंग में मनु भाकेर ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.

3- अब अरुणाचल को लेकर तनातनी, भारतीय पेट्रोलिंग को चीन ने बताया 'अतिक्रमण'

भारत और चीन के बीच डोकलाम के बाद अब अरुणाचल प्रदेश के असफिला क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है. सामरिक नजरिए से बेहद अहम अरुणाचल प्रदेश के असफिला क्षेत्र में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को लेकर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई है. साथ ही चीन ने इस क्षेत्र में एक बार फिर से अपना दावा ठोका है. उसने इस क्षेत्र में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को अतिक्रमण करार दिया है. चीन का दावा है कि असफिला क्षेत्र उसका हिस्सा है. हालांकि भारतीय सेना ने चीनी सेना के इन आरोपों और आपत्तियों को सिरे से खारिज कर दिया है.

4- बैंकों के कर्ज फंसाने वालों पर शिकंजा, RBI के रडार पर 40 चार्टर्ड अकाउंटेंट

Advertisement

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कर्ज मामलों में कार्रवाई कर रहा है. इस मामले में रिजर्व बैंक ने तीन दर्जन से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट जांच के घेरे में हैं. उन चार्टर्ड अकाउंटेंट पर आरोप है कि उन सभी ने प्रवर्तकों के साथ मिलकर बैंकों के कर्ज भुगतान में धोखाधड़ी करने और दबाव वाली संपत्ति का पुनर्गठन करने में मदद की है.

5-राहुल बन सकते हैं मोदी का विकल्प, जीत लेंगे देश की जनता का भरोसा: ज्योतिरादित्य

मध्य प्रदेश के गुना से कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. राहुल के निर्देश में संसद में कांग्रेस की रणनीति को अंजाम देना हो या मध्य प्रदेश में कांग्रेस को दोबारा मजबूत करने की मुहिम, सिंधिया बढ़-चढ़ कर आगे दिखाई देते हैं. सिंधिया के मुताबिक नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर राहुल गांधी तैयार हो चुके हैं और देश की जनता का विश्वास जीतने में वे पूरी तरह सफल होंगे.

Advertisement
Advertisement