दलित उत्पीड़न के खिलाफ सोमवार को राजघाट पर कांग्रेस के एक दिवसीय उपवास का मजाक बन गया. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ खेलों में सोमवार को बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच में भारत ने मलेशिया को 3-1 से मात दे दी. एक साथ पढ़िए शाम की बड़ी खबरें.
1- छोले-भटूरे से फिरा पानी, इन तीन विवादों में घिर गया राहुल गांधी का उपवास
दलित उत्पीड़न के खिलाफ सोमवार को राजघाट पर कांग्रेस के एक दिवसीय उपवास का मजाक बन गया. उपवास के पहले ही छोले-भटूरे खाते हुए नेताओं की तस्वीर वायरल होने से चर्चा का रुख ही पलट गया. इस उपवास में राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस नेताओं ने लोगों को राजघाट पर बुलाया और खुद उपवास से पहले रेस्टोरेंट में पहुंच गए. जिसके बाद राहुल का ये उपवास विवादों में घिर कर रह गया.
2-CWG Day-5: टेबल टेनिस के बाद बैडमिंटन की मिक्स्ड टीम का कमाल, भारत के खाते में अब 10 गोल्ड
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ खेलों में सोमवार को बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच में भारत ने मलेशिया को 3-1 से मात दे दी. जिससे भारत के गोल्ड मेडलों की संख्या 10 हो गई. मिक्स्ड डबल्स में भारत के सात्विक रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी जीती. सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने भी बाजी मारी, लेकिन मेंस डबल्स में भारत के सात्विक रैंकीरेड्डी और चिराग चंद्रशेखर शेट्टी हार गए. आखिरकार साइना नेहवाल ने अगला मैच जीतकर भारत को गोल्ड दिला दिया. इससे पहले भारत ने कभी भी राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन की टीम स्पर्धा में स्वर्ण नहीं जीता था.
3-खेल भावना भूलकर जूनियर खिलाड़ी ने विराट कोहली को आउट करने के बाद दी गाली, जानें क्या है माजरा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी नितीश राणा ने खेल भावना को दरकिनार करते हुए ऐसी हरकत की जिससे क्रिकेट का खेल फिर शर्मसार हुआ है. दरअसल, RCB की पारी के 15वें ओवर में कोलकाता के पार्ट टाइम गेंदबाज नितीश राणा गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने इस ओवर की लगातार दूसरी और तीसरी गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे एबी डिविलियर्स और विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
4-iPhone नहीं सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स की कॉल/मैसेज डीटेल्स क्यों रखता है FB?
फेसबुक डेटा लीक के बाद इस पर सोशल मीडिया वेबसाइट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. लेकिन क्या एंड्रॉयड की सिक्योरिटी पर सवाल नहीं उठने चाहिए? आपको यह थोड़ा अटपटा जरूर लग सकता है, लेकिन यह सच है. अभी हाल में ही रिपोर्ट आई कि फेसबुक के पास आपकी कॉल डीटेल्स से लेकर टेक्स्ट मैसेज की भी जानकारी है जिसे आप खुद भी ऐक्सेस कर सकते हैं.
5-BJP विधायक पर गैंगरेप और हत्या का आरोप, CM योगी ने दिए जांच के आदेश
बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह की कोशिश करने वाली युवती के जेल में बंद पिता की संदिग्ध हालात में मौत होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि सरकार और कानून इस घटना के दोषियों के साथ कोई रियायत नहीं करेगा.