1- अमृतसर में निरंकारी भवन पर अटैक को DGP ने कहा- ये आतंकी हमला
आतंकी जाकिर मूसा और उसके साथियों के किसी बड़े वारदात की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट पर अमृतसर के एक गांव में धमाका हुआ है. धमाके में 3 की मौत हो गई है. हमले में घायल 15 से 20 लोगों में से कई की हालत गंभीर है. शाम तक पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने कहा कि हम इसे आतंकी हमला मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम इस हमले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं.
2- MP चुनावः अमित शाह बोले- कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी नहीं, यह गांधी परिवार की प्राइवेट लिमिटेड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को मध्य प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला. मध्य प्रदेश के चुरहट में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास न कोई नेता है, न कोई नीति है और न ही कोई सिद्धांत है.
3- राजस्थान : ज्ञानदेव आहूजा ने छोड़ा बीजेपी का साथ, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने जयपुर के सांगानेर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है. अलवर के रामगढ़ से दो बार विधायक रहे आहूजा बीजेपी के खिलाफ हिंदुत्व और राम मंदिर के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे.
4- छत्तीसगढ़ में दूसरे दौर का चुनाव प्रचार थमा, सभी दलों ने झोंकी ताकत
छत्तीसगढ़ में दूसरे दौर का चुनाव प्रचार रविवार को थम गया है. प्रचार खत्म होने से पहले कांग्रेस और बीजेपी के तमाम नेताओ ने धुआंधार जनसभाएं की. राज्य में दूसरे दौर की 72 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को वोट पड़ेंगे. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं
5- मोदी का कांग्रेस पर वार, केरल में गाय खाते हैं और MP में 'मां' बताते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाय को लेकर कांग्रेस करारा हमला बोला है. पीएम ने कहा, 'मध्य प्रदेश के घोषणा पत्र में तो कांग्रेस पार्टी गाय माता का गौरवगान कर रही है, लेकिन केरल में खुले आम रास्ते पर कांग्रेस के लोग गाय के बछड़े का सिर काटकर मांस खाते हुए अपनी तस्वीर निकालकर कहते हैं कि गौ-मांस खाना हमारा अधिकार है.'