scorecardresearch
 

NewsWrap: अरुण जेटली ने RBI को दिखाया आईना, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 2008 से लेकर 2014 के बीच अंधाधुंध लोन देने वाले बैंकों पर आरबीआई लगाम नहीं लगा सका. उन्होंने कहा कि इसी के चलते NPA का संकट बढ़ा है. कानून बनाकर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करने की मांग जोर पकड़ रही है. पढ़ें मंगलवार शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
अरुण जेटली (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
अरुण जेटली (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

1- 'आजादी' मांग रहे RBI को जेटली ने दिखाया आईना, अंधाधुंध लोन बांटने पर उठाए सवाल

वित्त मंत्रालय और RBI में बीते कुछ समय से चल रही तल्खी के बीच आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एनपीए के लिए सीधे तौर पर केंद्रीय बैंक को जिम्मेदार ठहराया. जेटली ने कहा कि 2008 से लेकर 2014 के बीच अंधाधुंध लोन देने वाले बैंकों पर आरबीआई लगाम नहीं लगा सका. उन्होंने कहा कि इसी के चलते NPA का संकट बढ़ा है. इससे पहले जेटली ने आज FSDC की एक बैठक भी की, जिसमें रिजर्व बैंक के गवर्नर और चारों डिप्टी गवर्नर भी मौजूद थे.

2- अयोध्या पर 25 साल पहले कांग्रेस सरकार लाई थी अध्यादेश, BJP थी विरोध में

कानून बनाकर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करने की मांग जोर पकड़ रही है. मोदी सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. लेकिन कांग्रेस कह रही है कि सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. हालांकि 25 साल पहले कांग्रेस सरकार अयोध्या मसले पर अध्यादेश लाई थी जिसे अयोध्या अधिनियम के नाम से जाना गया. तब भाजपा ने इसका विरोध किया था.

Advertisement

3- दंतेवाड़ा नक्सली हमला: शहीद पुलिसकर्मी की बहादुरी याद कर रो पड़े एसपी

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में तीन लोग शहीद हुए हैं. इनमें एक एएसआई और एक सहायक आरक्षक और एक मीडियाकर्मी भी शामिल हैं. दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव इस घटना की जानकारी देते हुए भावुक हो गए. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि उनके जवान ने बहादुरी से नक्सलियों का सामना किया, अगर ऐसा ना होता तो दो और मीडियाकर्मियों को नुकसान पहुंच सकता था. अपने जवान के कारनामे को बताते हुए एसपी रो पड़े.

4- गंगा की सफाई में हाथ बंटाने पर कौन खरा नहीं उतरा?

गंगा नदी पर डॉ भूपेन हजारिका का ये गीत अजर अमर है. गंगा में प्रदूषण की जो हालत है, साढ़े चार साल पहले मोदी सरकार के सत्ता में आने से उसमें तब्दीली आने की उम्मीद लोगों को बंधी थी. 21 जनवरी 2015 को केंद्र सरकार ने क्लीन गंगा फंड (CGF)  की स्थापना की. उस वक्त सरकार की ओर से कहा गया था कि ‘पवित्र गंगा की सफाई और संरक्षण में योगदान के लिए प्रवासी भारतीयों (NRIs) और भारतीय मूल के नागरिकों (PIOs) के उत्साह को बढ़ाने के लिए’ फंड की स्थापना की जा रही है.

5- रैली में बोले राहुल गांधी- यह सूट-बूट, झूठ और लूट की सरकार

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. मंगलवार को मध्य प्रदेश के खरगोन में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि 'अच्छे दिन आएंगे' का स्लोगन चार साल में ही 'चौकीदार चोर है' में कैसे बदल गया. उन्होंने कहा कि इसके पीछे नरेंद्र मोदी जी का जादू है. अब भाजपा की सरकार को 'सूट बूट झूठ और लूट की सरकार' कहा जा सकता है. राहुल ने मोदी और भाजपा सरकार पर कई सवाल उठाए.

Advertisement
Advertisement