गुरुग्राम का रेयान इंटरनेशनल स्कूल तीन माह के लिए सरकार के अधीन रहेगा. प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच सीबीआई करेगी. राहुल गांधी का धीरे धीरे कांग्रेस का अध्यक्ष बनना तय होता जा रहा है. एक साथ पढ़िए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
1- माता-पिता से मिलने के बाद CM खट्टर का ऐलान, CBI करेगी प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच
प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच अब सीबीआई करेगी. सरकार ने इस हत्या की जांच सीबीआई के हवाले करने का मन बना लिया है. इस बात का ऐलान खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रद्युम्न के माता-पिता से मुलाकात करने के बाद किया. यही नहीं गुरुग्राम का रेयान इंटरनेशनल स्कूल भी तीन माह के लिए सरकार के अधीन रहेगा.
2- राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना तय, सीनियर लीडर्स से मिलने लगे संकेत
राहुल गांधी का धीरे धीरे कांग्रेस का अध्यक्ष बनना तय होता जा रहा है. वजह यह है कि राहुल के अध्यक्ष पद की दावेदारी के पीछे कांग्रेस के सीनियर लीडर्स लामबंद होने लगे हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा शुक्रवार को कहा कि राहुल आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिये पार्टी अध्यक्ष बनना पसंद करेंगे.
3- चीन की धमकी, अरुणाचल सीमा विवाद पर किसी तीसरे का दखल बर्दाश्त नहीं
चीन को भारत जापान की दोस्ती रास नहीं आ रही है. उसे डर लग रहा है कि इससे भारत से उसके बॉर्डर विवाद में भी दखलअंदाजी हो सकती है. चीन ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि वह अरुणाचल में किसी भी तीसरी पार्टी के दखल का विरोध करेगा.
4- 2015 वर्ल्ड कप में संन्यास के बाद एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटा यह खिलाड़ी
2015 वर्ल्ड कप में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले जिंबाब्वे पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 2 साल बाद एक बार फिर जिंबाब्वे क्रिकेट एसोसिएशन के साथ नया करार किया है. अब एक बार फिर ब्रेंडन टेलर जिंबाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. इससे पहले टेलर नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन परिवार का हवाला देकर उन्होंने इस टीम से अपना अनुबंध समाप्त कर लिया.
5- अमित शाह के झारखंड दौरे पर लालू बोले- सरकार कर रही फिजूलखर्ची
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अमित शाह झारखण्ड के तीन दिवसीय दौरे पर आज रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर शाह का जोरदार स्वागत किया गया. हवाई अड्डे पर केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा और राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने परंपरागत तरीके से शाह का स्वागत किया. मौके पर बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. कई जनजातीय नृत्य मंडलियों ने भी स्वागत नृत्य किया. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर हिनू चौक तक मानव श्रृंखला बनाकर उनका अभिनंदन किया.