अब गुरमीत राम रहीम का बेटा जसमीत सिंह इंसा डेरे की कमान संभालने वाला है. यानी वो सब कुछ होने वाला है, जो हनीप्रीत अपने जीते-जी कभी देखना नहीं चाहती थी. जम्मू-कश्मीर की राजनीति में अनुच्छेद 35A को लेकर गहमागहमी है. इस बीच सोमवार को इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. एक साथ पढ़ें रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
1- Exclusive: हनीप्रीत का खेल ख़त्म, जसमीत सिंह की ताजपोशी की तैयारियां शुरू
अंबाला जेल में बंद हनीप्रीत के लिए सबसे बुरी ख़बर आने वाली है. अब गुरमीत राम रहीम का बेटा जसमीत सिंह इंसा डेरे की कमान संभालने वाला है. यानी वो सब कुछ होने वाला है, जो हनीप्रीत अपने जीते-जी कभी देखना नहीं चाहती थी. इस बीच गुरमीत राम रहीम का परिवार डेरे में वापस लौट आया है.
2- हुर्रियत की धमकी- 35A के खिलाफ आया SC का फैसला तो होगी खुली बगावत
जम्मू-कश्मीर की राजनीति में अनुच्छेद 35A को लेकर गहमागहमी है. इस बीच सोमवार को इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. कोर्ट इस संबंध में कोई बड़ा फैसला दे सकता है. जिससे पहले ही घाटी से विरोध के स्वर उठने लगे हैं. अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने इसे लेकर रविवार को खुली चेतावनी दी है. हुर्रियत ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अनुच्छेद 35A के खिलाफ आता है, तो घाटी में इसके खिलाफ
विद्रोह किया जाएगा.
3- LIVE: न्यूजीलैंड 100 रन के करीब, विलियमसन और मुनरो क्रीज पर
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 12 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 82 रन बना लिए हैं.
4- पटेल आरक्षण पर कांग्रेस को अल्टीमेटम देकर खुद फंस गए हार्दिक
गुजरात में विधानसभा चुनाव बेहद करीब है. भाजपा और कांग्रेस दो बड़े सियासी दल हैं जो चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं. दलित नेता बनकर उभरे जिग्नेश मेवानी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. लेकिन, पाटीदार समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे हार्दिक पटेल के लिए अब चुनौती अपना वजूद बनाए रखने की है. उन्होंने कांग्रेस को अल्टीमेटम देकर खुद पैर में कुल्हाड़ी मार ली है.
5- हमले से पहले मेरा पूरा बयान तो पढ़ लेते PM मोदी: चिदंबरम
पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कश्मीर की स्वायत्तता वाले अपने बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई तीखी आलोचना का जवाब दिया है. चिदंबरम ने कहा, 'जाहिर है कि प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के मसले पर मेरा पूरा जवाब नहीं पढ़ा है. मेरा जवाब आज इंडियन एक्सप्रेस के पेज नंबर 7 पर पब्लिश किया गया है. जो लोग इसकी निंदा कर रहे हैं, वो लोग मेरा पूरा जवाब जरूर पढ़ें और बताएं जवाब में कौन सा शब्द गलत है. पीएम मोदी भूत होने की कल्पना करके ही हमला कर रहे हैं.'