1-एक और MLA ने छोड़ा कुमारस्वामी का हाथ, BJP का आंकड़ा पहुंचा 107
कर्नाटक की सियासत में रोमांचकारी मोड़ आ गया है. 224 सीटों वाली विधानसभा में एक निर्दलीय विधायक के पाला बदलने से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का आंकड़ा 107 पहुंच गया है. निर्दलीय विधायक आर शंकर ने कुमारस्वामी सरकार को झटका देते हुए बीजेपी को समर्थन दिया है.
2-राज ठाकरे ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, EVM मुद्दे पर हुई चर्चा
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से दस जनपथ पर मुलाकात की. राज ठाकरे ने ईवीएम के मुद्दे पर सोनिया गांधी से बातचीत भी की. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के दौरान महाराष्ट्र चुनावों के मुद्दों पर दोनों नेताओं ने चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक करीब 40 मिनट तक चली. ईवीएम के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां अक्सर सवाल उठाती रही हैं.
3-संसद में अपनी ही सरकार के मंत्री पर भड़के राजीव प्रताप रूडी, बोले- नहीं हो रही सुनवाई
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ सांसद राजीव प्रताप रूडी ने केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल पर उनकी मांग की अनदेखी करने का आरोप लगाया. संसद में उन्होंने मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार लाने की बात तक कह डाली. बिहार में ईको टूरिज्म के मामले पर सवाल पूछते हुए रूडी पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उन्हें खरी खोटी सुनाई. लोकसभा में बीजेपी सांसद का यह व्यवहार बिल्कुल विपक्षी नेताओं की तरह था.
4-...तो बिना सेमीफाइनल खेले ही वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया!
आईसीसी वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में 8 में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी टीम इंडिया सेमीफाइनल का मुकाबला खेले बिना भी फाइनल में पहुंच सकती है. सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को भारत का मुकाबला प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से होगा.
5-कैप्टन से पंगा लेकर फंस गए सिद्धू, मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने की तैयारी!
जुलाई का महीना है और पंजाब में गर्मी का दौर जारी है. राज्य के कई गांवों में 10 से 12 घंटे तक बिजली कट रही है. आम आदमी बिजली की कटौती से बेहाल है, लेकिन पंजाब के बिजली मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू दफ्तर से नदारद हैं. उनको बिजली विभाग मिले एक महीना हो गया है, लेकिन मंत्री ने अपने कार्यालय का रुख नहीं किया. सरकार ने उनके कार्यालय के बाहर उनके नाम की तख्ती तो जरूर टांग दी है, लेकिन मंत्री गायब है.