1- टिकट कटने के बाद आडवाणी का ब्लॉग- मेरे लिए पहले देश, फिर पार्टी, अंत में मैं
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लाल कृष्ण आडवाणी ने ब्लॉग लिखा है. उन्होंने लिखा, '6 अप्रैल को बीजेपी अपना स्थापना दिवस मनाएगी. बीजेपी में हम सभी के लिए यह महत्वपूर्ण अवसर है कि हम पीछे देखें, आगे देखें और भीतर देखें. बीजेपी के संस्थापकों में से एक के रूप में मैंने भारत के लोगों के साथ अपने अनुभवों को साझा करना अपना कर्तव्य समझा है. खासतौर पर मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ. दोनों ने मुझे बहुत स्नेह और सम्मान दिया है.'
2-अगस्ता केस में RG ने ली 50 करोड़ की घूस, लेकिन है कौन ये पता नहीं: ED
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी बिचौलिए सुशेन गुप्ता ने बड़ा खुलासा किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुशेन गुप्ता की हिरासत की मांग करते हुए अदालत के समक्ष दावा किया कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में ‘आरजी’ ने साल 2004 से 2016 के बीच 50 करोड़ रुपये की घूस ली. ईडी ने आरोप लगाया कि सुशेन गुप्ता ने ‘आरजी’ द्वारा 50 करोड़ रुपये की घूस लेने की बात तो कबूली है, लेकिन इसका फुलफॉर्म यानी आरजी कौन है यह नहीं बता रहा है.
3-छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों से मुठभेड़, BSF के 4 जवान शहीद, 2 घायल
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में जवानों को निशाना बनाया है. छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं. जबकि, दो अन्य जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये मुठभेड़ अभी भी जारी है.
4- 5 साल में स्मृति ईरानी से 14 बार ज्यादा राहुल गांधी पहुंचे अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यूपी के अमेठी और केरल के वायनाड दो जगहों से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 के चुनाव में राहुल गांधी को जोरदार टक्कर देने के बावजूद हार का सामना करने वाली स्मृति ईरानी आरोप लगाती रही हैं कि राहुल गांधी अमेठी में वक्त नहीं देते. स्मृति ईरानी यह भी कहती रही हैं के उनके डर से राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. अमेठी में राहुल को खतरा महसूस हो रहा है.
5-SC के इनकार के बाद हार्दिक पटेल बोले- मैं तो अभी 25 साल का हूं और चुनाव आएंगे
कुछ दिन पहले बड़ी उम्मीदों के साथ हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन, हार्दिक खाली हाथ रह गए. वो इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने मेहसाणा दंगा केस में मिली उनकी सजा पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर जल्दी सुनवाई से इनकार दिया है. ऐसे में तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी डेडलाइन निकल गई और हार्दिक पटेल खाली हाथ रह गए.