1- मोदी सरकार ने पिछले एक साल में 25 जगहों के बदले नाम, कई और बदलेंगे
केंद्र सरकार ने पिछले एक साल में कम से कम 25 शहरों और गांवों के नाम बदलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है जबकि नाम बदली करने के कई प्रस्ताव उसके पास लंबित हैं. इनमें पश्चिम बंगाल का नाम बदला जाना भी शामिल है. अधिकारिक सूत्रों ने ये जानकारी दी है. जिन इलाकों के नाम बदले गये हैं उस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और फैजाबाद ताजातरीन इजाफा है.
2- श्रीलंका के राष्ट्रपति का संसद भंग करने का फैसला असंवैधानिक: रानिल विक्रमसिंघे
श्रीलंका में उपजे राजनीतिक संकट के बाद राष्ट्रपति द्वारा वहां की संसद भंग किए जाने के फैसले को लेकर सवाल उठ रहे हैं. 'इंडिया टु़डे' से खास बातचीत में श्रीलंका के अपदस्थ प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना द्वारा संसद भंग किए जाने को संविधान की अवहेलना और 19वें संशोधन का उल्लंघन करार दिया है. हालांकि विक्रमसिंघे ने जनता और लोकतंत्र पर विश्वास जताते हुए फिर से जनादेश लेने की बात कही है.
3- 2019 के लिए सत्ता का सेमीफाइनल, 5 राज्यों का चुनावी कॉकटेल
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच की जोर आजमाईश, आखिरी घड़ी में नेताओं के पाला बदलने, आरोप-प्रत्यारोप और जातीय समीकरण बड़ी चुनावी सुर्खियां रहीं लेकिन चुनाव नतीजे के बारे में हॉलीवुड थ्रीलर के क्लाईमेक्स की तरह ही कुछ भी कहना मुश्किल है.
4- दिन में नाइट गाउन पहना तो महिलाओं पर लगेगा 2000 रुपए फाइन
आंध्रप्रदेश के एक गांव में अजीबोगरीब नियम लागू कर दिया गया है. टोकलपल्ली गांव के बड़े-बुजुर्गों ने ऐलान किया है कि दिन के वक्त अगर यहां की महिलाएं नाइट गाउन पहनती हैं तो उन्हें 2000 रुपये फाइन देना होगा. एएनआई के मुताबिक, इतना ही नहीं, दिन में नाइट गाउन पहनने वाली महिलाओं के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को एक हजार रुपये बतौर ईनाम दिया जाएगा.
5- राजस्थान में जीते तो गहलोत या पायलट में से ही कोई एक होगा CM: कांग्रेस
विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी में भी तेजी देखी जा सकती है. बीजेपी के नोटबंदी के फैसले को एक विफल बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि रघुराम राजन एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं और नोटबंदी पर उनकी सोच 99.9 फीसदी लोगों की सोच से मेल खाती है.