scorecardresearch
 

NewsWrap: पुलवामा हमले पर सोमवार को सेना की बड़ी बैठक, पढ़ें बड़ी खबरें

पुलवामा हमले के बाद 25 फरवरी यानी सोमवार को सेना की बड़ी बैठक होगी. जिसमें रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ तीनों सेना प्रमुख शामिल होंगे. इस बैठक में आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. पुलवामा आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर संकल्प दोहराते हुए कहा कि हम दर्द सहकर चुप नहीं बैठेंगे. पढ़िए शनिवार शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

1- PAK के खिलाफ बड़े प्लान की तैयारी? तीनों सेना प्रमुखों के साथ रक्षा मंत्री की बैठक

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर एक बड़ी बैठक होने वाली है. हमले में शामिल आतंकवादियों को पाकिस्तानी समर्थन को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, थल सेना, वायु सेना और नौसेना के प्रमुख की 25 फरवरी को भारतीय दूतावास के अधिकारियों के साथ बैठक होगी. ये बैठक सोमवार को शुरू होगी और दो दिन चलेगी.

2-विराट कोहली बोले- अच्छा होता अगर वर्ल्ड कप से पहले T-20 की जगह दो और वनडे खेले जाते

India vs Australia: भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगता है कि विश्व कप तैयारियों के अंतर्गत तर्कसंगत यही होता कि उनकी टीम दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बजाय दो और वनडे मुकाबले खेलती. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी-20 और पांच वनडे खेलेगी जो पांच जून को साउथम्प्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के शुरूआती मुकाबले से पहले उनकी अंतिम अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी.

Advertisement

3-इमरान खान को PM मोदी का चैलेंज- पठान के बच्चे और बात के सच्चे हो तो साबित करो

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान पर हमला जारी है. टोंक में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर बड़ा बयान दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने पाक पीएम पर सीधा हमला करते हुए कहा कि अगर पठान के बच्चे और बात के सच्चे हो तो साबित करो.

4-यूपी: भदोही में विस्फोट से जमींदोज हुआ मकान, 13 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के भदोही में हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई है. भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के रोहता बाजार में शनिवार को एक मकान में विस्फोट हो गया जिसमें 13 की जान चली गई. जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कलियर मंसूरी के घर में विस्फोट हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंसूरी अवैध पटाखे बनाता था. जिलाधिकारी ने बताया कि राहत बचाव कार्य जारी है. फोरेंसिक और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच चुकी हैं.

5-दिल्ली: फिर से केजरीवाल की धरना पॉलिटिक्स, पूर्ण राज्य के लिए 1 मार्च से भूख हड़ताल

लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर अड़ गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्ण राज्य की मांग को लेकर भूख हड़ताल करने का ऐलान किया है. केजरीवाल ने शनिवार को विधानसभा में कहा कि पूर्ण राज्य के लिए पूरी दिल्ली को आंदोलन करना चाहिए. पूर्ण राज्य की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे.

Advertisement
Advertisement