1-पाकिस्तान का पानी रोकेगा पंजाब, शाहपुर कांडी बांध का काम शुरू
आने वाले समय में पाकिस्तान की तरफ बहने वाली रावी नदी के पानी को भारत कुछ हद तक रोक सकता है. दरअसल, पंजाब के पठानकोट में सालों से लटके पड़े शाहपुर कांडी बांध का काम फिर से शुरू होने वाला है. सूबे के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रावी पर बन रहे इस बांध की मरम्मत में अहम भूमिका निभाई है.
2-गुजरात: कांग्रेस को बड़ा झटका, एक साथ दो विधायकों ने छोड़ा हाथ का साथ
गुजरात कांग्रेस को एक ही दिन में दो बड़े झटके लगे हैं, मानावदर जिले के कांग्रेस विधायक जवाहर चावड़ा के इस्तीफे के महज 6 घंटों के भीतर ही दूसरे विधायक पुरुषोत्तम सांवरिया ने बतौर विधायक अपना इस्तीफा दे दिया है. पुरुषोत्तम सांवरिया ने कहा कि जब आदेश मिलेगा तब बीजेपी में शामिल होंगे.
3-बालाकोट: सिद्धू का ताना- 48 सैटेलाइट हैं, सरकार को पता नहीं, कहां पेड़ कहां ढांचा
बालाकोट हमले की सफलता पर सवाल उठा चुके कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केन्द्र सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है. सिद्धू ने राफेल, आतंकी हमले, खुफिया चूक का हवाला देते हुए पूछा है कि क्या देश सचमुच इस वक्त सुरक्षित हाथों में है. पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि देश में 48 सैटेलाइट हैं लेकिन सरकार को पता नहीं है कि कहां पेड़ हैं और कहां ढांचा. इससे पहले भी सिद्धू एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर चुके हैं. 4 मार्च को सिद्धू ने ट्वीट कर पूछा था कि क्या एयरस्ट्राइक में 300 आतंकी मरे थे या नहीं, अगर नहीं मरे थे तो क्या इसका मतलब है कि वहां सिर्फ पेड़ उखाड़ने गए थे.
4-अभिनंदन को परमवीर चक्र से नवाजे सरकार, तमिलनाडु के CM की मांग
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के लिए परमवीर चक्र की मांग की है. परमवीर चक्र युद्धकाल के दौरान अदम्य साहस और वीरता के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में सीएम पलानीस्वामी ने कहा है कि वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान ने प्रतिकूल हालात में गजब का धैर्य और अदभूत रण कौशल का परिचय दिया, उन्हें सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार से नवाजा जाना उचित होगा. बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान तमिलनाडु के रहने वाले हैं.
5-महिला दिवस पर अखिलेश यादव का तोहफा, 3 महिला उम्मीदवारों को दिया सपा का टिकट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी पार्टी की तीन महिला नेताओं को खास तोहफा दिया है. अखिलेश यादव ने लोक सभा चुनाव के लिए तीन महिला उम्मीदवारों की नामों का ऐलान किया. सपा प्रमुख ने यह जानकारी सोशल मीडिया साइट ट्विटर के जरिए दी. आज ही उन्होंने चुनाव के लिए सपा की ओर से कुल 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.