scorecardresearch
 

NewsWrap: आतंकी मसूद के मरने की अटकलें, पढ़ें रविवार शाम की बड़ी खबरें

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की मौत की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खूंखार आतंकी की पाकिस्तानी आर्मी के इस्लामाबाद हॉस्पिटल में मौत हो गई है.  हालांकि पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स ने मसूद अजहर के मरने की खबर का खंडन किया है. वहीं पाकिस्तान से वतन लौटे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की मेडिकल जांच में पसली और रीढ़ में चोट की बात सामने आई है. पढ़िए रविवार शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
मसूद अजहर (फाइल फोटो)
मसूद अजहर (फाइल फोटो)

Advertisement

1- क्या मर गया आतंक का सरगना मसूद अजहर?

खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के मौत की खबर आ रही है. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 2 मार्च को आतंक के सौदागर मसूद अजहर की पाकिस्तानी आर्मी के इस्लामाबाद हॉस्पिटल में मौत हो गई है. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पाकिस्तान सरकार और सेना ने भी मसूद अजहर की मौत की खबर पर चुप्पी साध रखी है. हालांकि सूत्रों ने मसूद अजहर के मारे जाने की खबर का खंडन किया है. सूत्रों के मुताबिक मसूद अजहर जिंदा है, लेकिन उसकी तबियत नाजुक है. उसके लिवर कैंसर का इलाज चल रहा है.

2- क्या मारा गया आतंक का सरगना? जानें, मसूद अजहर की करतूतों की कहानी

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की मौत की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खूंखार आतंकी की पाकिस्तानी आर्मी के इस्लामाबाद हॉस्पिटल में मौत हो गई है. हालांकि पाकिस्तान ने उसकी मौत की खबर का खंडन किया है. मसूद अजहर के मरने की भले ही खबर चल रही हो लेकिन ये बात तो पक्की है कि वह अस्पताल में भर्ती है और जिंदगी की भीख मांग रहा है.

Advertisement

3-पाकिस्तान के F-16 को मार गिराने वाले अभिनंदन की पसली और रीढ़ में आई चोट

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की मेडिकल जांच में पसली और रीढ़ में चोट की बात सामने आई है. जब विंग कमांडर अभिनंदन मिग-21 विमान से इजेक्ट किए, तो पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में पहुंच गए थे. वहां पर स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया था. बताया जा रहा है कि इसी हमले में भारतीय पायलट अभिनंदन की एक पसली में चोट आ गया था.

4-ऑर्डिनेंस फैक्ट्री तो बहाना है, अमेठी अगला निशाना है

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी को बड़ी सौगात दी. पीएम मोदी ने आज यहां पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन किया. इस फैक्ट्री में करीब साढ़े सात लाख AK-203 राइफल बनाई जाएंगी. इसके अलावा पीएम मोदी ने 538 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. चुनावों से ठीक पहले पीएम मोदी का अमेठी को ये बड़ी सौगात देना अहम है. 2014 में इस सीट से चुनाव लड़ने वालीं स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी.

5-दिल्ली: ड्यूटी पर थी महिला डॉक्टर, संदिग्ध हालत में अस्पताल में मिली डेडबॉडी

राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक महिला डॉक्टर की अस्पताल में संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पिता के मुताबिक देर रात बेटी ने फोन पर हंसी खुशी बात की और रविवार सुबह महाराज अग्रसेन अस्पताल में मौत की खबर सुनकर उनके होश उड़ गए.

Advertisement
Advertisement