scorecardresearch
 

NewsWrap-GST Council Meeting आज, कई चीजें होंगी सस्ती, पढ़ें- सुबह की 5 बड़ी खबरें

Goods and services tax (GST) Council की आज (शनिवार) अहम बैठक होने जा रही है. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सीमेंट, पावर बैंक, एयरकंडीशनर और डिजिटल कैमरे समेत कई चीजों को 28 फीसदी की ऊंची स्लैब से नीचे लाकर राहत दी जा सकती है. वहीं उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल कर ही दिया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन में ठंड और शीत लहर के साथ ही कोहरे के बढ़ने की भविष्यवाणी की है. दिल्ली में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

Goods and services tax (GST) Council की आज (शनिवार) अहम बैठक होने जा रही है. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सीमेंट, पावर बैंक, एयरकंडीशनर और डिजिटल कैमरे समेत कई चीजों को 28 फीसदी की ऊंची स्लैब से नीचे लाकर राहत दी जा सकती है. वहीं उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल कर ही दिया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन में ठंड और शीत लहर के साथ ही कोहरे के बढ़ने की भविष्यवाणी की है. दिल्ली में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. LIVE: GST Council Meeting आज, कई चीजें हो सकती हैं सस्ती

Goods and services tax (GST) Council की आज (शनिवार) अहम बैठक होने जा रही है. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सीमेंट, पावर बैंक, एयरकंडीशनर और डिजिटल कैमरे समेत कई चीजों को 28 फीसदी की ऊंची स्लैब से नीचे लाकर राहत दी जा सकती है. जीएसटी की 28 फीसदी की स्लैब में अभी 35 उत्पाद हैं और इसमें 12-14 वस्तुओं को इस टैक्स स्लैब से बाहर लाए जाने की उम्मीद है.

Advertisement

2. रामगोपाल यादव का ऐलान, 2019 में एसपी-बीएसपी में हो रहा है गठबंधन

2019 के चुनाव में सपा-बसपा मिलकर चुनाव लड़ेंगी या नहीं इन तमाम अटकलों पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने विराम लगा दिया है. राम गोपाल ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा का गठबंधन होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि 'सपा-बसपा के बीच 100 फीसदी गठबंधन हो रहा है'. दूसरी ओर मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुआ कहा कि अगर मौका मिला तो शिवपाल चाचा सपा-बसपा गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.

3. अलका लांबा के इस्तीफे पर नया ट्विस्ट, कपिल मिश्रा ने जारी किया कार्यवाही का वीडियो

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच यहां की सियासत में जबर्दस्त उबाल पैदा हो गया है. इस सियासत की आंच में आम आदमी पार्टी की तेज तर्रार विधायक अलका लांबा आईं और पार्टी ने उनसे इस्तीफा ले लिया है. हालांकि अलका लांबा का कहना है कि इस्तीफे के बारे में अंतिम फैसला वह आज लेंगी. दरअसल दिल्ली विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को प्रदान किया गया सर्वोच्च नागरिक सम्मान "भारत रत्न" वापस लेने की मांग वाला एक प्रस्ताव शुक्रवार को पारित किया, लेकिन आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस नेता के नाम के जिक्र से अपने आप को अलग कर लिया है. इस प्रस्ताव में 1984 के सिख विरोधी दंगे का हवाला दिया गया था. अब आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी बहस को नया मोड़ दे दिया है.

Advertisement

4. पहाड़ों की बर्फबारी ने दिल्ली में जमाई 'कुल्फी', 4 साल का रिकॉर्ड टूटा

उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल कर ही दिया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन में ठंड और शीत लहर के साथ ही कोहरे के बढ़ने की भविष्यवाणी की है. दिल्ली में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दिल्ली में ठंड ने पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले 28 दिसंबर 2014 को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा गया था.

5. IND vs AUS: गांगुली बोले- सभी 11 खिलाड़ी जिम्मेदारी लें तभी जीत सकते हैं सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में जीत दर्ज करके भले ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बराबरी कर ली हो, लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गंगुली का मानना है कि भारत अब भी सीरीज जीत सकता है. एडिलेड में खेला गया पहला मैच भारत ने जीता था, जबकि दूसरे टेस्ट में उसे 146 रनों से शिकस्त मिली. तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. गांगुली ने कोलकाता में कहा, ‘भारत अब भी जीत सकता है, यह इस पर निर्भर करेगा कि वे कैसा खेलते हैं.'

Advertisement
Advertisement