scorecardresearch
 

NewsWrap-हंदवाड़ा एनकाउंटर में मारा गया एक आतंकी, पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें

पुलवामा में आत्मघाती हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. एक तरफ नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान अक्सर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है तो घाटी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हंदवाड़ा में जारी एनकाउंटर में एक आतंकी मारा जा चुका है. वहीं राफेल विमान सौदे का मुद्दा फिर से गरमा गया है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने माना कि रक्षा मंत्रालय से उनके कुछ कागज चोरी हो गए थे, आज राहुल गांधी इस पर पीसी करने वाले हैं. पढ़े, सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (ANI)
सांकेतिक तस्वीर (ANI)

Advertisement

पुलवामा में आत्मघाती हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. एक तरफ नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान अक्सर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है तो घाटी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हंदवाड़ा में जारी एनकाउंटर में एक आतंकी मारा जा चुका है. वहीं राफेल विमान सौदे का मुद्दा फिर से गरमा गया है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने माना कि रक्षा मंत्रालय से उनके कुछ कागज चोरी हो गए थे, आज राहुल गांधी इस पर पीसी करने वाले हैं. पढ़े, सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. J-K: हंदवाड़ा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

पुलवामा में आत्मघाती हमले के बाद से जम्मू- कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. एक तरफ नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान अक्सर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है तो घाटी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार तड़के से शुरू क्रालगुंड और हंदवाड़ा में गोलीबारी चल रही है. इसमें एक आतंकी मारा गया है. सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश  के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. स्थानीय स्थिति को काबू में रखने के लिए हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है.

Advertisement

2. ट्रंप के फैसले का होगा बड़ा असर, भारत में बढ़ेगी बेरोजगारी!

अमेरिका और भारत के बीच इन दिनों व्‍यापरिक रिश्‍ते ठीक नहीं चल रहे हैं. दरअसल, अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की ओर से भारत को दी जाने वाली GSP (जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस) सुविधा को छीन लिया गया है. इसकाम मतलब यह हुआ कि भारत अब जिन प्रोडक्‍ट को अमेरिका में बेचेगा उस पर ट्रंप सरकार टैक्‍स लगाएगी. हालांकि भारत सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के इस फैसले का देश पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि इस कदम से लघु और मध्‍यम वर्ग की इंडस्‍ट्री पर बड़ा असर पड़ने वाला है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि इस वजह से रोजगार का भी संकट आ सकता है.

3. राफेल पर फिर बढ़ी रार, SC में हलफनामा देगी सरकार, राहुल की भी प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर राफेल विमान सौदे का मुद्दा गरमा गया है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने माना कि रक्षा मंत्रालय से उनके कुछ कागज चोरी हो गए थे जो कि अखबार ने अपनी रिपोर्ट में छापे में हैं. इसके बाद से ही सरकार की किरकिरी हो रही है. इस बीच कांग्रेस एक बार फिर सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

Advertisement

4. श्रीनगर-मुजफ्फराबाद रूट से कारोबार बहाल, क्या भारत-PAK में सुधर रहे हैं रिश्ते?

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भले ही बरकरार हो, दोनों देशों की सेनाएं सीमा पर मुस्तैद हैं. लेकिन इस बीच श्रीनगर-मुजफ्फराबाद सड़क मार्ग से कारोबार फिर शुरू हो गया है. मंगलवार को दोनों तरफ से सामान से लदे 70 ट्रकों का आवागमन हुआ. भारतीय सीमा की तरफ से 35 ट्रक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरफ गए, जबकि इतनी ही संख्या में ट्रक दूसरी तरफ से सलामाबाद व्यापार सुविधा केंद्र पहुंचे.

5. कांग्रेस ज्वॉइन सकते हैं हार्दिक पटेल, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

गुजरात की राजनीति में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की आधिकारिक इंट्री जल्द हो सकती है. आजतक के सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक पटेल 12 मार्च को कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं. उनके और कांग्रेस हाईकमान के बीच बातचीत चल रही है. हार्दिक पटेल जामनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की पूनमबेन यहां से जीती थीं. गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटे हैं.

Advertisement
Advertisement