scorecardresearch
 

NewsWrap: हैदराबाद गैंगरेप के सभी आरोपी ढेर, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

हैदराबाद के दिशा गैंगरेप और हत्याकांड मामले के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. नेशनल हाइवे-44 के पास मुठभेड़ हुई थी. इसी जगह पर गैंगरेप के बाद डॉक्टर दिशा को जलाकर मार डाला गया था. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को क्राइम सीन रिक्रिएट करने ले जाया गया था. इस दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की. पढ़ें शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
एनकाउंटर साउट पर जुटी भीड़ (फोटो-ANI
एनकाउंटर साउट पर जुटी भीड़ (फोटो-ANI

Advertisement

1-हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया

हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. यह एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास गुरुवार देर रात हुआ. पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की. पुलिस ने चारों आरोपियों को ढेर कर दिया है.

2- हैदराबाद एनकाउंटर पर उठे सवाल, पुलिस पर FIR दर्ज करने की मांग

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस में चारों आरोपियों के साथ हुए एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे हैं. सुप्रीम कोर्ट की वकील वृंदा ग्रोवर ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस पर मुकदमा दर्ज किया जानिए और पूरे मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए. महिला के नाम में कोई भी पुलिस एनकाउंटर करना गलत है.

Advertisement

3-जल्द खारिज नहीं हुई दया याचिका तो फांसी से बच सकते हैं निर्भया कांड के दोषी

दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप के दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास दया याचिका लगाई है. इस मामले में दिल्ली सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेज चुकी है. अब गृह मंत्रालय निर्भया के दरिंदों की दया याचिका को राष्ट्रपति के पास भेजेगा. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस पर फैसला लेंगे.

4-UP: बाबरी विध्वंस की आज बरसी, अयोध्या में हाई अलर्ट जारी

छह दिसंबर यानी शुक्रवार को बाबरी विध्वंस की 27वीं बरसी है, जिसके मद्देनजर अयोध्या में पुलिस को हाईअलर्ट पर रखा गया है. सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को अयोध्या मामले में रामलला विराजमान के पक्ष में अपना फैसला सुनाया था. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिमों को अयोध्या में अलग से 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था.

5-India Today Conclave East 2019 का आगाज थोड़ी देर में, जुटेंगे दिग्गज

कोलकाता के ओबेरॉय ग्रैंड होटल में इंडिया टुडे ग्रुप के लोकप्रिय और चर्चित कार्यक्रम '' इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019'' का आगाज होने वाला है. दो दिनों तक चलने वाले इस प्रोग्राम में अलग-अलग क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. इस प्रोग्राम में एनआरसी, सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल समेत देश की इकोनॉमी की हालत पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement