scorecardresearch
 

NewsWrap-PoK में बड़ा एक्शन, IAF ने गिराए 1000 KG बम, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत की ओर से भी जोरदार कार्रवाई की गई है. भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार, 12 मिराज-2000 फाइटर जेट के जरिए करीब 1,000 किलोग्राम बम पाकिस्तान अधिकृत सीमा (पीओके) में गिराए गए. इसके जरिए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया गया. वहीं  पाक सेना की ओर से दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायु सेना के विमानों ने बीती रात पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सीजफायर तोड़ा है.

Advertisement
X
भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 फाइटर जेट विमान (फाइल-रॉयटर्स)
भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 फाइटर जेट विमान (फाइल-रॉयटर्स)

Advertisement

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत की ओर से भी जोरदार कार्रवाई की गई है. भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार, 12 मिराज-2000 फाइटर जेट के जरिए करीब 1,000 किलोग्राम बम पाकिस्तान अधिकृत सीमा (पीओके) में गिराए गए. इसके जरिए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया गया. वहीं  पाक सेना की ओर से दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायु सेना के विमानों ने बीती रात पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सीजफायर तोड़ा है. पढ़े, सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. LIVE: PoK में बड़ा एक्शन, टेरर कैंप तबाह, भारतीय वायुसेना ने गिराए 1000 KG बम

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं और दोनों ओर तनाव बना हुआ है. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, तो भारत भी उसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. मंगलवार सुबह पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारतीय वायुसेना के कुछ विमान लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर PoK क्षेत्र में घुस गए. हालांकि, भारत की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है. लेकिन भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार, करीब 1,000 किलोग्राम बम का इस्तेमाल किया है. इसका इस्तेमाल आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह करने के लिए किया गया.

Advertisement

2. भारत ने कर दिया कुछ बड़ा? एयर स्ट्राइक से PAK के टेरर कैंप तबाह

पुलावामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भारत पर LoC के उल्लंघन का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी सेना की ओर से दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायु सेना के विमानों ने बीती रात पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सीजफायर तोड़ा है. हालांकि भारत की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

3. पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी में तोड़ा सीजफायर, रिहाइशी इलाकों में गोलीबारी, भारत ने दिया कड़ा जवाब

पुलवामा आतंकी हमले के बाद शांति के गीत गाने का नाटक कर रहा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. मंगलवार तड़के एक बार फिर पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. ये उल्लंघन राजौरी और पुंछ सेक्टर में किया गया है. पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से सोमवार देर रात से ही बॉर्डर पर फायरिंग शुरू हो गई थी, जिसके बाद से ही रुक-रुक कर पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन कर रहा है. सोमवार देर रात पाकिस्तानी सेना ने राजौरी सेक्टर में स्थित रिहायशी इलाकों में फायरिंग की.

4. सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ा दिन, अयोध्या और राफेल पर होगी सुनवाई

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का आज बड़ा दिन है. देश की सर्वोच्च अदालतम में आज अयोध्या विवाद से लेकर लड़ाकू विमान राफेल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुनवाई होनी है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 35ए पर भी सुनवाई हो सकती है. हालांकि, इसे लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच देश के सबसे ज्वलंत मुद्दे पर आज कोर्ट सुनवाई करेगा. कोर्ट ने इससे पहले 29 जनवरी को प्रस्तावित सुनवाई को 27 जनवरी को रद्द कर दिया था क्योंकि न्यायमूर्ति बोबडे उस दिन उपलब्ध नहीं थे.

5. दिल्ली: ITO फ्लाईओवर के पास DTC बस और ट्रक में टक्कर, 15 पैसेंजर घायल

दिल्ली में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हुआ. आईटीओ फ्लाईओवर के पास डीटीसी की बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस टक्कर में 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस की मदद से घायलों को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया. बस सुबह तीन बजे आनंदविहार से उत्तमनगर की ओर जा रही थी.

Advertisement
Advertisement