भारतीय सेना के लिए आज (शुक्रवार) का दिन बेहद खास है क्योंकि आज उसे नई तोपें मिलने जा रही है. साथ ही दिवाली बीतने के 2 दिन बाद भी दिल्ली की प्रदूषित हवा में कोई सुधार नहीं आया है और इस कारण अगले 3 दिन तक बाहर से आने वाले ट्रकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. पढ़े, सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. सेना को आज मिलेंगी नई तोपें, 38 किलोमीटर तक 'वज्र' करेगा दुश्मन को तबाह
सीमा पर बढ़ती चुनौतियों के बीच लगातार भारतीय सेना अपना किला मजबूत कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को सेना को कुछ ऐसे हथियार मिलने जा रहे हैं, जिससे दुश्मन हिल सकता है. शुक्रवार को सेना के बेड़े में 'के. 9 वज्र (कोरियन) और एम 777 होवित्जर (अमेरिकन)' तोप शामिल होंगी. इससे भारतीय सेना की आर्टिलरी क्षमता बढ़ेगी. इन उपकरणों को शामिल करने के लिए नासिक के देवलाली तोपखाना केंद्र में शुक्रवार को एक समारोह में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल होंगी. उनके साथ सेना प्रमुख बिपिन रावत भी रहेंगे.2. दिवाली के 24 घंटे बाद भी फूल रहा दिल्ली का दम, ट्रकों की एंट्री बैन
दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले 26 घंटों से प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. हालांकि आधी रात के बाद स्थिति में मामूली सुधार आया है. यह सुधार दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के बाद आया है. वातावरण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए शहर में ट्रकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह भी धुंध छायी रही और सुबह प्रदूषण की वजह से साफ साफ कुछ भी नजर नहीं आ रहा है.
3. BCCI के ऐतराज के बाद कोहली की सफाई- मजाक था, हल्के में लें
एक प्रशंसक को विवादास्पद जवाब देने के लिए आलोचना झेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को कहा कि उन्हें ‘अपनी अपनी पसंद की आजादी’ से कोई गुरेज नहीं है लेकिन प्रशंसकों से इसे हलके में लेने की अपील की. कोहली इससे पहले बुधवार को उस समय विवाद के घेरे में आ गए थे जब उन्होंने एक प्रशंसक को देश छोड़ने के लिए कह डाला जिसने कहा था कि भारतीय कप्तान अनावश्यक तवज्जो पाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके बाद ट्विटर पर कोहली की जमकर आलोचना हुई.
4. छत्तीसगढ़: आज नक्सलियों के गढ़ में PM मोदी की रैली, राहुल भी संभालेंगे कमान
छत्तीगसढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सभी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को राज्य में रहकर अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. PM मोदी नक्सल प्रभावित बस्तर में चुनाव प्रचार करेंगे. राहुल गांधी भी यहां दो दिनों में पांच सभाएं करेंगे. पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे मोदी सुबह 11.20 बजे रायपुर विमानतल पहुंचेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री रायपुर से हेलीकॉप्टर से जगदलपुर रवाना होंगे.
5. तालिबान के साथ पहली बार बातचीत की मेज पर भारत, उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज
अफगानिस्तान में शांति बहाली की कोशिशों के तहत भारत शुक्रवार को पहली बार आतंकी संगठन तालिबान के साथ बातचीत की मेज पर बैठेगा. तीन दशकों से युद्ध और आतंक का दंश झेल रहे अफगानिस्तान के भविष्य के लिहाज से ये बहुपक्षीय बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. इस बैठक में तालिबान के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. रूस में हो रही इस बैठक में अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व के मुद्दे पर भारत चर्चा करेगा. भारत ने गुरुवार को कहा कि वह अफगानिस्तान पर रूस द्वारा आयोजित की जा रही बैठक में "गैर-आधिकारिक स्तर" पर भाग लेगा.