1267 अलकायदा अलकायदा प्रतिबंध समिति में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के किसी भी सदस्य द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताई गई तो 13 मार्च को दोपहर 3 बजे तक जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर पर प्रतिबंधित लगाया जा सकता है. दूसरी ओर, पिछले 6 महीने के भीतर बोइंग 737 मैक्स-8 के दो विमान हादसों से पूरी दुनिया में खौफ फैल गया है. इथोपिया में बोइंग 737 मैक्स विमान हादसे के बाद अब कई देशों ने अपने यहां इन विमानों पर बैन लगा दिया है. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. आज अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित हो सकता है मसूद अजहर, चीन से अड़ंगे का खतरा
1267 अलकायदा अलकायदा प्रतिबंध समिति में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के किसी भी सदस्य द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताई गई तो 13 मार्च को दोपहर 3 बजे तक जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर पर प्रतिबंधित लगाया जा सकता है. यह प्रस्ताव पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा प्रस्ताव लाया गया. इस हमले की जिम्मेदारी जेएएम ने ली थी. पठानकोट आतंकी हमले के बाद से मसूद अजहर के खिलाफ यह प्रस्ताव चौथी बार लाया गया है. पिछले सभी मामलों में चीन इस प्रस्ताव पर 'तकनीकी रोक' लगा चुका है.
2. इथोपिया हादसे के बोइंग 737 मैक्स-8 विमान का पूरी दुनिया में खौफ, भारत ने भी लगाया बैन
पिछले 6 महीने के भीतर बोइंग 737 मैक्स-8 के दो विमान हादसों से पूरी दुनिया में खौफ फैल गया है. इथोपिया में बोइंग 737 मैक्स विमान हादसे के बाद अब कई देशों ने अपने यहां इन विमानों पर बैन लगा दिया है. मंगलवार देर रात भारत में भी तत्काल प्रभाव से बोइंग 737 मैक्स-8 के विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी गई है. मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने कहा है कि जब तक इस विमान की सुरक्षा संबंधी जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक इसकी उड़ान पर रोक कायम रहेगी.
3. आतंकी मसूद अजहर को 'जी' कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज
आतंकी मसूद अजहर को 'जी' बोलने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बिहार के मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में इस बाबत देशद्रोह समेत आईपीसी की कई धाराओं में शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें, पुलवामा समेत कई आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को राहुल ने एक रैली में 'मसूद अजहर जी' कहा था.
4. जनवरी में साथ छोड़ने वाली AGP फिर आई बीजेपी के साथ, असम में लड़ेंगे साथ
नागरिकता विधेयक पर भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ने वाली असम गण परिषद् की घर वापसी हो गई है. लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही बीजेपी ने अपने पुराने सहयोगी को मना लिया है, जिससे अब दोनों पार्टियां असम में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव खुद इसकी जानकारी दी है. राम माधव ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि मंगलवार को उत्तर पूर्व के कई नेताओं के साथ लंबी बैठकों का दौर चला. उन्होंने बताया कि बीजेपी, एनपीपी, एनडीपीपी, एजीपी और बीपीएफ मिलकर असम, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में मिलकर कांग्रेस को हराने का काम करेंगे.
5. मसूद अजहर पर ग्लोबल फंदा! अमेरिका बोला- आतंकवाद के खिलाफ हम भारत के साथ
पुलवामा आतंकी हमले के गुनाहगार जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को घेरने के लिए भारत पुरजोर कोशिशें कर रहा है. आज संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा समिति की बैठक में ये तय हो जाएगा कि मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया जाए या नहीं. भारत की इस मुहिम में अमेरिका भी साथ है, US की ओर से कहा गया है कि मसूद अजहर ग्लोबल आतंकी घोषित होना चाहिए.