जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे, मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस रंजन गोगोई 3 अक्टूबर को शपथ लेंगे. वहीं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की टिप्पणी पर गहरी नाराजगी जताई है. पढ़ें- पांच बड़ी खबरें.
जस्टिस रंजन गोगोई होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश, 3 अक्टूबर को लेंगे शपथ
जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा उनके नाम की सिफारिश भेजेंगे. नियम के मुताबिक सबसे वरिष्ठ जज मुख्य न्यायाधीश होते हैं. मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस रंजन गोगोई 3 अक्टूबर को शपथ लेंगे. उम्मीद की जा रही है कि अगले दो हफ्ते के भीतर सरकार के अनुरोध पर राष्ट्रपति सचिवालय जस्टिस गोगोई को अगले चीफ जस्टिस के लिए नामांकित कर देगा
राहुल को 'नाली का कीड़ा' कहने पर भड़के तेजस्वी, कहा- PM ने मंत्रिमंडल में दुर्लभ नगीने रखे
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की टिप्पणी पर गहरी नाराजगी जताई है. तेजस्वी ने शनिवार को ट्वीट किया कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में ऐसे लोगों को शामिल किया है जो भाषा को निम्नतर स्तर पर ले जा रहे हैं.
PM मोदी बोले- देश को एशियन गेम्स के साथ ही अर्थव्यवस्था के आंकड़ों से मेडल मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक' (आईपीपीबी) को लॉन्च कर दिया है. आईपीपीबी की देशभर में 650 शाखाएं और 3250 एक्सेस प्वाइंट हैं, जहां समानांतर रूप से शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
एशिया कप में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
एशिया कप क्रिकेट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. यह वनडे टूर्नामेंट 15 सितंबर से खेला जाएगा. बीसीसीआई ने शुक्रवार को मुंबई में 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई और अबु धाबी होंगे. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. विराट कोहली इस टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे. उन्हें आराम दिया गया है.
BMW, मर्सिडीज, लैंड क्रूजर- बेची जा रहीं PAK पीएम हाउस की महंगी कारें
पाकिस्तान के पीएम हाउस की कई लग्जरी कारें 17 सितंबर को बेच दी जाएंगी. BMW, मर्सिडीज, लैंड क्रूजर, SUV सहित अन्य कारों की नीलामी की जाएंगी. इनमें कुछ बुलेटप्रूफ कारें भी शामिल हैं. कैश की किल्लत झेल रही पाकिस्तान सरकार ने फिजूलखर्ची रोकने के मकसद से ऐसा फैसला किया है.