लोकसभा चुनाव के दौरान राफेल डील का मामला चुनावी मुद्दा बना रहा. कांग्रेस और अध्यक्ष राहुल गांधी इस डील पर सरकार को जमकर घेरते रहे. लेकिन अब चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद इस संबंध में बड़ी खबर फ्रांस से आ रही है, जहां कुछ अज्ञात तत्वों की ओर से भारतीय राफेल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम में घुसपैठ की कोशिश की गई. इस घटना से भारतीय वायुसेना अलर्ट हो गई है.
राफेल डीलः फ्रांस में भारतीय टीम के ठिकाने में घुसपैठ की कोशिश, वायुसेना अलर्ट पर
इस साल सितंबर में भारतीय बेड़े में शामिल होने वाले राफेल विमान डील को लेकर देश में जहां लंबे समय से राजनीतिक भूचाल बना रहा, वहीं फ्रांस में राफेल से जुड़ी भारतीय टीम के ठिकाने में घुसपैठ की कोशिश की गई. सूत्र बताते हैं कि रविवार रात फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक उपनगर में भारतीय एयरफोर्स राफेल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम के ठिकाने में घुसपैठ की कोशिश की गई. इस कोशिश के बाद भारतीय वायुसेना (आईएएफ) अलर्ट हो गई है. इस संबंध में और जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है.
मतगणना के दौरान हिंसा भड़कने की आशंका, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को भेजा अलर्ट
लोकसभा 2019 चुनाव का चैंम्पियन कौन बनेगा और किसे मिलेगी देश चलाने की जिम्मेदारी. इसका फैसला होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में BJP की अगुवाई वाले NDA को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. गुरुवार को मतगणना के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय सतर्क हो गया है. सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
अमित शाह ने विपक्ष से पूछे सवाल, EVM से जीतने पर सत्ता क्यों संभाली?
लोकसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के बाद से ही विपक्ष ईवीएम को लेकर भाजपा पर हमलावर है. विपक्ष की मांग है कि VVPAT की कम से 50 प्रतिशत पर्चियों का मिलान किया जाए. चुनाव आयोग द्वारा इस मांग को ठुकराने के बाद एक तरफ बीजेपी में जोश बढ़ गया है. दूसरी तरफ विपक्ष ने इस पर हमले और तेज कर दिए हैं.
'नतीजों में गड़बड़ी तो खून बहा देंगे' कुशवाहा के समर्थन में तेजस्वी, बोले भाषा नहीं भाव देखिए
आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आ गए हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने मंगलवार को कहा था कि अगर नतीजों को इधर-उधर करने की कोशिश की गई तो सड़कों पर खून बहेगा. बीजेपी-जेडीयू ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस पर राय देते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार को उनकी भाषा नहीं भाव देखना चाहिए.
EC को कांग्रेस-NCP ने सुनाई खरी-खोटी, लगाया पक्षपात का आरोप
लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. 23 मई की सुबह से मतगणना शुरू होगी यानी कुछ घंटों बाद मालूम हो जाएगा कि सत्ता की चाबी नरेंद्र मोदी के पास रहेगी या कोई और प्रधानमंत्री बनेगा. एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद विपक्षी पार्टियों में खलबली मच गई है. पार्टियों ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं.