यूपी की राजधानी लखनऊ में ऐपल के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बेहद चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. पढ़ें- मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
लखनऊ शूटआउट: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा- विवेक को ऊंची जगह से मारी गई गोली
यूपी की राजधानी लखनऊ में ऐपल के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या मामले में पुलिस-प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में है. इस बीच विवेक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि विवेक को चेहरे के बाईं तरफ प्वॉइंट- ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई. रिपोर्ट के मुताबिक विवेक के शरीर में गोली ऊपर से नीचे की तरफ गई थी. इसका मतलब है कि किसी ऊंची जगह से या संभवतः गाड़ी के बोनट पर चढ़कर विवेक को गोली मारी गई थी.
आज दिल्ली में किसानों का महामार्च, बातचीत विफल, पुलिस ने सील किया यूपी बॉर्डर
भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. हरिद्वार से आ रहे इन किसानों को दिल्ली में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी गई है, बावजूद इसके किसान अपनी जिद पर लड़े हैं. जिसके मद्देनजर दिल्ली-यूपी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.
गांधी जयंती: राजघाट पहुंच PM मोदी-राहुल गांधी ने बापू को दी श्रद्धांजलि
देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है, इस अवसर पर देश के हिस्सों में कार्यक्रम होंगे. भारतीय जनता पार्टी भी इस बार गांधी जयंती पर बड़ा आयोजन कर रही है. 15 दिन पहले शुरू किया गया BJP का 'स्वच्छता ही सेवा' कैंपेन आज खत्म होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
साबरकांठा में 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे की मौत
गुजरात के साबरकांठा में 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरे डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई है. डेढ़ साल का ये बच्चा सोमवार को खेतले वक्त गड्ढे में गिर गया था. पुलिस, एनडीआरएफ, अहमदाबाद फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें असफलता हाथ लगी. बच्चे को बचाने के लिए 12 घंटे से ज्यादा देर से कोशिश जारी थी.
जेटली की सफाई- बट्टे खाते में पैसा डालने का मतलब कर्ज माफी नहीं
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा ऋण को बट्टे खाते में डालने की कार्रवाई का बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि कर्ज को बट्टे खाते में डालने का मतलब यह नहीं है कि कर्ज की वसूली छोड़ दी गई है. जेटली ने कहा कि यह बैंकिंग कारोबार में एक सामान्य प्रक्रिया है. इससे बैंकों का बही खाता साफ सुथरा होता है और साथ ही उन्हें अपना कर दायित्व भी उचित रखने में मदद मिलती है.