scorecardresearch
 

Newswrap: एमपी में कर्ज माफी की फाइल पास, पढ़ें दिनभर की 5 बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जोर-शोर से ऐलान किया था कि राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहले कदम के रूप में किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा. राहुल गांधी ने इसी नारे के दम पर किसानों से उनका वोट मांगा था.

Advertisement
X
फोटो-twitter/OfficeOfKNath
फोटो-twitter/OfficeOfKNath

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कमलनाथ ने अपने वादे को पूरा करते हुए किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत कर दिए. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में जनता से जो वादे किए थे, उनमें से सबसे अहम वादा किसानों की कर्जमाफी का ही था. एमपी सरकार ने किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ करने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री बनने के घंटे भर के भीतर कमलनाथ ने पास की किसानों की कर्जमाफी की फाइल

शपथ ग्रहण के फौरन बाद कमलनाथ भोपाल में नए बने मंत्रालय एनेक्सी के उद्घाटन के लिए पहुंचे और इसके फौरन बाद सीएम आफिस पहुंच गए. सीएम ऑफिस का जायज़ा लेने के बाद कमलनाथ ने सीएम का पदभार ग्रहण किया और कुर्सी पर बैठते ही किसानों के कर्ज माफी से जुड़ी फ़ाइल पर दस्तखत कर दिये. माना जा रहा है कि इस फैसले का असर करीब 30 लाख से ज्यादा किसानों पर पड़ेगा. 

Advertisement

राहुल गांधी ने किया इशारा, क्या MP के बाद अब इन दो राज्यों में भी होगी कर्जमाफी!

मध्य प्रदेश में शपथ ग्रहण करने के घंटेभर के भीतर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों का कर्ज माफ कर नई मिसाल कायम की है. कमलनाथ के इस ऐलान के कुछ ही देर बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर संकेत दिया है कि अब अगली बारी छत्तीसगढ़ और राजस्थान की है. राहुल गांधी ने सोमवार शाम ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसानों का कर्ज माफ किया. पहले में पूरा किया गया. दो बाकी. राहुल के इस ट्वीट से कयास लगाए जाने लगे हैं कि अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. 

चलेंगी सिर्फ AC ट्रेनें, नॉन AC ट्रेनों को बंद करना चाहती है मोदी सरकार

एजेंडा आजतक' के सत्र 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें, चुनाव आने वाला है' में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मैंने रेल अधिकारियों से कहा है कि वो सर्वे करें और यह बताएं कि क्या देश की सभी ट्रेनों को वातानुकूलित किया जा सकता है या नहीं. यदि ऐसा संभव होगा तो, हम जरूर करेंगे.

मुंबई के अस्पताल में भीषण आग, एक की मौत, 30 से अधिक झुलसे

मुंबई के अंधेरी इलाके में सोमवार शाम ईएसआईसी कामगार अस्पताल में भीषण आग लग गई. शुरुआती खबरों में आग में एक व्यक्ति की झुलसने से मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें से 7 लोगों को ट्रॉमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी हालत स्थिर है. वहीं सात लोगों को हिल्स हॉस्पिटल और 15 लोगों को होली स्पिरिट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

IPL Auction 2019: कल नीलामी में युवराज की साख दांव पर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन की नीलामी मंगलवार यानी कल जयपुर में शुरू होगी, जहां कई दिग्गज खिलाड़ियों की बोली लगेगी. आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी बोली पाने वाले स्टार भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह की साख नीलामी में दांव पर लगी होगी. इस साल होने वाले वाले विश्व कप के मद्देनजर फ्रेचाइजी की नजरें विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी पर है.

Advertisement
Advertisement