scorecardresearch
 

Newswrap: मायावती-अखिलेश में गठबंधन पर बनी बात, पढ़ें- 5 बड़ी खबरें

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती की शुक्रवार को दिल्ली में मुलाकात हुई चर्चा है कि दोनों के बीच गठबंधन को लेकर बात हुई है. वहीं सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का आज तीसरा दिन है. पढ़ें- शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
अखिलेश यादव और मायावती (फोटो-पीटीआई)
अखिलेश यादव और मायावती (फोटो-पीटीआई)

Advertisement

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती की शुक्रवार को दिल्ली में मुलाकात हुई चर्चा है कि दोनों के बीच गठबंधन को लेकर बात हुई है. वहीं सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का आज तीसरा दिन है. पढ़ें- शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

मायावती-अखिलेश में बनी बात, डेढ़ घंटे की बातचीत में 80 सीटों के बंटवारे का निकला फॉर्मूला!

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की शुक्रवार को दिल्ली में मुलाकात हुई. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच ये मुलाकात तकरीबन घंटे भर चली. नए साल में दोनों के इस पहली मुलाकात को शिष्टाचार के नाते मुलाकात का नाम दिया जा रहा है, लेकिन चर्चा यही है कि दोनों के बीच गठबंधन को लेकर बात हुई है.

Advertisement

Live: AUS को चौथा झटका, लाबुशेन को शमी ने किया आउट

सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का आज तीसरा दिन है. चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की शतकीय पारी की बदौलत भारत इस मैच में मजबूत स्थिति में है. भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रनों पर घोषित कर दी.

आंध्र युनिवर्सिटी के कुलपति ने किया दावा- टेस्ट ट्यूब बेबी थे कौरव

आंध्र युनिवर्स‍िटी के वाइस चांसलर जी नागेश्वर राव ने शुक्रवार को भारतीय विज्ञान कांग्रेस में दावा किया कि कौरवों का जन्म स्टेम सेल और टेस्ट ट्यूब तकनीकों से हुआ था और भारत ने हजारों साल पहले ही इस ज्ञान को हासिल कर लिया था. राव ने एक प्रेजेंटेशन में कहा कि भगवान राम ने अस्त्रों और शस्त्रों का इस्तेमाल किया जो लक्ष्यों का पीछा करते थे और उसे भेदने के बाद वापस आते थे.

थाईलैंड का चक्रवाती तूफान अंडमान की ओर मुड़ा, यलो वॉर्निंग जारी

थाईलैंड की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान पाबुक (Pabuk) ने अपनी दिशा बदल दी है. अब यह पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ चुका है. इसकी पोर्ट ब्लेयर से दूरी तकरीबन 800 किलोमीटर है. मौसम विभाग ने इस बात की आशंका जताई है कि यह तूफान 5 जनवरी को अंडमान सागर में पहुंच जाएगा. अंडमान सागर में पहुंचते ही तूफान अपनी दिशा बदलेगा और उत्तर उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ चलकर अंडमान द्वीप समूह की तरफ रुख कर लेगा. चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने अंडमान दीप समूह के लिए 'यलो वॉर्निंग' जारी कर दी है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड-ओडिशा के दौरे पर, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड और ओडिशा के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. झारखंड के पलामू में प्रधानमंत्री उत्तर कोयल नदी पर मंडल बांध परियोजना की आधारशिला रखेंगे. बता दें कि मंडल बांध परियोजना बिहार और झारखंड दोनों राज्यों के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसका लाभ झारखंड के पलामू, गढ़वा, लातेहार और बिहार के गया, औरंगाबाद के लोगों को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement