अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन के बीच पहले दौर की वार्ता खत्म हो गई है. वन टू वन मीटिंग के बाद ट्रंप ने कहा कि बातचीत अच्छी रही. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की सेहत को लेकर सुबह 9 बजे एम्स का मेडिकल बुलेटिन आएगा. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें.
1- 41 मिनट तक चली किम जोंग उन से पहली मीटिंग, ट्रंप बोले- अच्छी रही मुलाकात
एक दूसरे को खुले तौर पर परमाणु युद्ध और सबक सिखाने की धमकी देने वाले दुनिया के दो बड़े नेताओं ने आज सारी दूरियां मिटाकर एक दूसरे से हाथ मिलाया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन ने सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में एक दूसरे से हाथ मिलाया और हंसकर बातचीत भी की.
2- थोड़ी देर में जारी होगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मेडिकल बुलेटिन
अपनी कविताओं और भाषणों से लोगों को मोह लेने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सोमवार दोपहर से नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. रुटीन चेकअप के लिए अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार को एम्स लाया गया था, जहां पर उनका डायलिसिस हुआ. बताया जा रहा है कि उन्हें यूरिन इन्फेक्शन है. आज सुबह करीब 9 बजे एम्स की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा.
3- परमाणु निरस्त्रीकरण पर हुई किम से बात, ट्रंप बोले- बड़ी समस्या का हल निकालेंगे
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन से सिंगापुर में ऐतिहासिक मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच पहले दौर की बातचीत खत्म हो चुकी है. जिसमें आपसी रिश्तों और परमाणु प्रोग्राम पर भी चर्चा हुई.
4- LIVE: LG आवास पर 13 घंटे से केजरीवाल कैबिनेट का धरना जारी, सिसोदिया ने मांगा समय
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी मांगों को लेकर बीते 13 घंटे से उप राज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर में धरने पर बैठे हुए हैं. केजरीवाल के साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय भी धरने पर हैं. दरअसल, केजरीवाल अपनी तीन मांगें मनवाने के लिए सोमवार को उपराज्यपाल से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे थे. केजरीवाल का कहना है कि उप राज्यपाल ने उनकी तीनों मांगों को ठुकरा दिया.
5- KBC के रजिस्ट्रेशन में पूछा गया एक्ट्रेस श्रीदेवी से जुड़ा ये सवाल, जानें
'कौन बनेगा करोड़पति 10' की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. सोमवार को रजिस्ट्रेशन में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की जिंदगी से जुड़ा सवाल पूछा गया. ये सवाल श्रीदेवी के नाम से जुड़ा हुआ था. सवाल था- इनमें से किस नाम से हम श्री अम्मा येंगर अय्यपन को बेहतर जानते हैं?