scorecardresearch
 

NewsWrap: आंधी-तूफान से 4 राज्यों में 41 लोगों की मौत, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार देर शाम आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया. पश्चिम बंगाल में बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव सोमवार यानी आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गए हैं. एक साथ पढ़िए सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार देर शाम आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया. पश्चिम बंगाल में बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव सोमवार यानी आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गए हैं. एक साथ पढ़िए सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

1- आंधी तूफान से देशभर में कोहराम, 4 राज्यों में 41 लोगों की मौत, UP में जले 100 घर

कुदरत की विनाशलीला ने उत्तर भारत समेत दूसरे कई राज्यों में कोहराम मचा दिया है. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार देर शाम आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया. आंधी तूफान मे कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल हैं.

2-LIVE: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Advertisement

एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पश्चिम बंगाल में बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव सोमवार यानी आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गए हैं. अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में सोमवार को होने वाला पंचायत चुनाव अंतिम बड़ा चुनाव है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो कि शाम 5 बजे समाप्त होगा. मतगणना 17 मई को की जायेगी.

3-IPL11: राजस्थान की उम्मीदें बरकरार, मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर

राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल सीजन 11 के 47वें मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं. मुंबई इंडियंस की टीम इस हार के साथ आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 168 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 169 रनों का टारगेट दिया. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की धमाकेदार पारी (53 गेंदों में 94 रन) की बदौलत 18 ओवर में 171 रन बनाते हुए मुंबई पर शानदार जीत दर्ज की.

4-स्वीडिश यूट्यूबर ने एकता कपूर के सीरियल का उड़ाया मजाक, ऐसे मिला जवाब

Advertisement

एक स्वीडिश यूट्यूबर ने एकता कपूर के सीरियल 'कसम से' का अपने ट्विटर हैंडल पर मजाक बनाया तो एकता से रहा नहीं गया. उन्होंने ट्वीट कर उसे जम कर लताड़ लगाई और उसे जूनियर आर्टिस्ट कह दिया. दरअसल, स्वीडिश यूट्यूबर PewDiePie ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'कमस से' सीरियल की एक तस्वीर शेयर की और उसका कैप्शन दिया- 'अच्छी क्वालिटी', जबकि उस तस्वीर की क्वालिटी बहुत ही खराब थी. इसके बाद लोग उस पर रिस्पॉन्स देने लगे.

5-जल्द भारत लौटेंगे मनोहर पर्रिकर, अमेरिका से वीडियो में दिया 2019 का संदेश

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जल्द ही अमेरिका से भारत लौट आएंगे. आज पर्रिकर ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि वे अगले कुछ सप्ताह में भारत लौट आएंगे. पर्रिकर मार्च में इलाज कराने अमेरिका गए थे. इस वीडियो में पर्रिकर पहले से कुछ कमजोर लग रहे हैं.

Advertisement
Advertisement