scorecardresearch
 

NewsWrap: तेल की कीमतों पर पीएम मोदी का मंथन, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

तेल में रिकॉर्ड उछाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पेट्रोलियम कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव और ईरान पर प्रतिबंध की चुनौतियों पर मंथन किया जा सकता है. पढ़ें सोमवार सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
पीएम मोदी (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)
पीएम मोदी (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

1- PM मोदी की तेल कंपनियों के साथ बैठक आज, ताजा हालातों पर होगा मंथन

पेट्रोल- डीजल की लगातार बढ़ती कीमत एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. इस मामले को लेकर सरकार भी चिंतित दिख रही है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तेल और गैस क्षेत्र की भारत समेत दुनिया की कंपनियों के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर्स (सीईओ) के साथ ताजा हालात पर मंथन करेंगे. बैठक में ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से पड़ने वाले असर पर चर्चा होगी.

2- असमः 24 साल पुराने फेक एनकाउंटर में मेजर जनरल और 6 अन्य को उम्रकैद

सेना की एक अदालत ने असम में  24 साल पुराने फेक एनकाउंटर मामले में मेजर जनरल और 6 अन्य सैन्यकर्मियों को दोषी करार दिया है. 1994 में फेक एनकाउंटर में 5 युवकों के मारे जाने के मामले में इन सैन्यकर्मियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. भारतीय सेना के सूत्रों ने इस फैसले की पुष्टि की है.

Advertisement

3- गुजरात से उत्तर भारतीयों को भगाने पर रूपाणी को काले झंडे दिखाए, हिरासत में कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी को उनके राज्‍य से उत्‍तर प्रदेश और बिहार के मूल निवासियों को निकाले जाने के विरोध में काले झंडे दिखाए. कांग्रेस पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने रूपाणी को उस समय काले झंडे दिखाने का प्रयास किया जब उनका काफिला यहां वीआईपी गेस्टहाउस क्षेत्र से गुजर रहा था. पुलिस ने हालांकि उन्हें रोक दिया.  

4- MP: दो दिन के तूफानी दौरे पर राहुल गांधी, 6 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार और मंगलवार को एक बार फिर मध्य प्रदेश दौरे पर जा रहे हैं. राहुल गांधी मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान राहुल गांधी 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं दो अलग-अलग जगहों पर उनका रोड शो भी होगा.

5- #MeToo: 25 साल पहले हुआ था सैफ का उत्पीड़न, घटना पर आज भी आता है गुस्सा

बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन में कई कलाकार अपने साथ हुई ज्यादती को लेकर खुलासे कर रहे हैं. एक्टर सैफ अली खान ने इस कैंपेन का सपोर्ट किया है. यही नहीं, उन्होंने अपने साथ हुए 25 साल पहले उत्पीड़न का खुलासा किया है. हालांकि उनका ये हैरेसमेंट सैक्सुअली नहीं था.

Advertisement
Advertisement