scorecardresearch
 

NewsWrap: कांग्रेस का महाधिवेशन आज, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

कांग्रेस महाअधिवेशन में आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का संबोधन होगा. राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कांग्रेस का महाअधिवेशन हो रहा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आज राहुल के भाषण से अधिवेशन की शुरुआत होगी. एक साथ पढ़िए शनिवार सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisement

कांग्रेस महाअधिवेशन में आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का संबोधन होगा. राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कांग्रेस का महाअधिवेशन हो रहा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आज राहुल के भाषण से अधिवेशन की शुरुआत होगी. एक साथ पढ़िए शनिवार सुबह की बड़ी खबरें.

1- कांग्रेस का 84वां महाधिवेशन आज, राहुल-सोनिया करेंगे संबोधित, तय होगी पार्टी की दिशा

कांग्रेस के आज से शुरू होने जा रहे महाधिवेशन में पार्टी की अगले पांच साल की दशा-दिशा तय होगी. इस दौरान आर्थिक और विदेशी मामलों सहित चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. ये महाधिवेशन दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में होना है. पार्टी के 84वें महाधिवेशन से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में इस विषय पर समिति की बैठक हुई.

2- योगी सरकार के एक साल में ही सूबे में फीका पड़ने लगा भगवा का सियासी रंग

Advertisement

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में जिस मोदी लहर पर सवार हो 14 साल के सत्ता के वनवास को खत्म किया था, वो एक साल में ही मंद पड़ने लगी है. 19 मार्च को योगी सरकार सूबे में अपने एक साल पूरे करने जा रही है. इस एक साल में पहले नगर निकाय चुनाव में मेरठ और अलीगढ़ जैसी बीजेपी की परंपरागत नगर निगम सीट पर मात मिली और अब दो हाईप्रोफाइल सीट भी हाथ से निकल गई. लोकसभा उपचुनाव में फूलपुर और गोरखपुर में पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

3-सिक्योरिटी को चकमा दे महिला घुस गई सलमान के घर, कहा- वो मेरे पति

सलमान खान की फैन फॉलोइंग का अंदाजा उनके फिल्मों को मिलने वाले रिस्पॉन्स से ही पता चल जाता है. लड़के जितने भाईजान के दीवाने हैं, उतनी ही लड़कियां भी उन्हें पसंद करती हैं. हालांकि कभी-कभी फैन्स अपनी हद पार कर देते हैं और ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला जब एक महिला सलमान को अपना पति बताते हुए उनके घर में घुस गई.

4-उपचुनाव में हार के बाद आज शाह के सामने योगी की पेशी, होगी समीक्षा

उत्तर प्रदेश और बिहार उपचुनाव के निराशाजनक नतीजे भारतीय जनता पार्टी के लिए चिंता का सबब बन गए हैं. खासकर, यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट हारना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, अपनी परंपरागत गोरखपुर सीट पर हार के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके पीछे अति-आत्मविश्वास को वजह बता रहे हैं. लेकिन पार्टी हाई-कमान ने उन्हें दिल्ली तलब किया है.

Advertisement

5-निदहास सीरीज: आखिरी ओवर में 'नो बॉल' के फेर में बवाल, छक्का जड़ फाइनल में बांग्लादेश

बांग्लादेश और मेजबान श्रीलंका के बीच निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले के आखिरी ओवरों में काफी ड्रामा देखा गया. दोनों टीमों के खिलाड़ी तैश में आ गए और लगा कि मैच पूरा नहीं होगा. हालांकि मैच हुआ और बांग्लादेश ने इस रोमांचक मैच में श्रीलंका को हरा दिया.

Advertisement
Advertisement