scorecardresearch
 

NewsWrap: येदियुरप्पा ने ली कर्नाटक के CM पद की शपथ, पढ़ें सुबह बड़ी खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक भाजपा को कुछ देर के लिए ही सही लेकिन बड़ी राहत दी है और येदियुरप्पा की शपथ पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. येदियुरप्पा गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे शपथ ली. एक साथ पढ़िए गुरुवार सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
येदियुरप्पा (फोटो-ANI)
येदियुरप्पा (फोटो-ANI)

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक भाजपा को कुछ देर के लिए ही सही लेकिन बड़ी राहत दी है और येदियुरप्पा की शपथ पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. येदियुरप्पा गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे शपथ ली. एक साथ पढ़िए गुरुवार सुबह की बड़ी खबरें.

LIVE: येदियुरप्पा ने राजभवन में ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तीसरी बार बने कर्नाटक के CM

कर्नाटक में बीजेपी के विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे शपथ ली. कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने बुधवार की शाम बी. एस. येदियुरप्पा को नई सरकार गठित करने और गुरुवार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया. येदियुरप्‍पा को 15 दिन में बहुमत साबित करना होगा.

2-LIVE: येदियुरप्पा के शपथ पर रोक से SC का इनकार, BJP से मांगी विधायकों की लिस्ट

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक भाजपा को कुछ देर के लिए ही सही लेकिन बड़ी राहत दी है और येदियुरप्पा की शपथ पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. आधी रात के बाद सुप्रीम कोर्ट में चली सुनवाई में  भले ही शपथ पर रोक नहीं लगाई गई लेकिन अदालत ने भारतीय जनता पार्टी से समर्थक विधायकों की लिस्ट भी मांगी है. साथ ही राज्यपाल को दिए गए समर्थन पत्र की भी मांग की है. मामले में अब सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार सुबह 10.30 बजे दोबारा सुनवाई होगी.

3-क'र्नाटक' का सस्पेंस: शपथ लेने के बाद भी 24 घंटे में जा सकती है येदियुरप्पा की कुर्सी!

कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद के शपथ को रोकने के लिए कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंची. कोर्ट में आधी रात के बाद करीब साढ़े तीन घंटे चली बहस के बाद येदियुरप्पा को राहत मिली, जिसके बाद वे आज सुबह 9 बजे सीएम पद के लिए शपथ लेकर सत्ता के सिंहासन पर काबिज हो जाएंगे. लेकिन 24 घंटे के अंदर उन्हें अपने विधायकों की लिस्ट कोर्ट को देनी है. बीजेपी के लिए 112 विधायकों की लिस्ट सौंपना आसान नहीं है. ऐसे में येदियुरप्पा को एक बार फिर अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है. इससे पहले भी बहुमत नहीं होने के कारण 2007 में येदियुरप्पा को 7 दिन के अंदर कुर्सी छोड़नी पड़ी थी.

Advertisement

4-कांग्रेस बोली- कर्नाटक के राज्यपाल ने किया संविधान का एनकाउंटर

नकर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला के बीजेपी को सरकार बनाने का मौका देने के बाद कांग्रेस ने इसे अनुचित कदम बताया है. इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि उन्हें पता चला है कि गवर्नर ने बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दिया है.

5-येदियुरप्पा के शपथग्रहण में नहीं जाएंगे मोदी-शाह, असहज स्थ‍िति से बचना चाहती है पार्टी!

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनाने के लिए शपथग्रहण की इजाजत तो दे दी है, लेकिन साथ ही शुक्रवार दोपहर तक समर्थक विधायकों की सूची सौंपने की शर्त भी लगा दी है. इसकी वजह से सरकार गठन को लेकर काफी संशय की स्थ‍िति हो गई है.

Advertisement
Advertisement