शुक्रवार सुबह पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर जम्मू के आरएसपुरा, अरनिया, रामगढ़ सेक्टर में गोलीबारी की. बीएसएफ की ओर से पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जा रहा है. इंडियन रीडरशिप सर्वे (IRS) 2017 में इंडिया टुडे (अंग्रेजी) देश में सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली पत्रिका बन गई है. एक साथ पढ़िए शुक्रवार सुबह की बड़ी खबरें.
1- BSF की 30-40 पोस्ट को निशाना बना रहा है PAK, बॉर्डर पर भयंकर फायरिंग जारी
पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन किया गया है. 24 घंटे में यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान की ऐसी हरकत सामने आई है. शुक्रवार सुबह पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर जम्मू के आरएसपुरा, अरनिया, रामगढ़ सेक्टर में गोलीबारी की. गुरुवार को भी आरएसपुरा सेक्टर में ही गोलीबारी की थी. बीएसएफ की ओर से पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जा रहा है.
2- इंडिया टुडे ग्रुप की पत्रिकाएं IRS 2017 की रिपोर्ट में शीर्ष पर
इंडियन रीडरशिप सर्वे (IRS) 2017 में इंडिया टुडे (अंग्रेजी) देश में सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली पत्रिका बन गई है. इसकी प्रसारण संख्या 80 लाख हैं. इस सर्वे की रिपोर्ट गुरुवार दोपहर को ही सामने आई है. इसमें इंडिया टुडे सभी भाषाओं में और सभी श्रेणी की पत्रिकाओं में सबसे ज्यादा रीडरशिप वाली पत्रिका है.
3- GST की आड़ में टैक्स चोरी करने वालों पर अब सरकार कसेगी शिकंजा
केंद्र सरकार ने GST की आड़ में टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने का मन बना लिया है. जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने साफ तौर पर कहा कि जीएसटी के तहत सरकार के राजस्व में जो कमी आई है, उससे एक बात तो साफ है कि बहुत से लोग जीएसटी का नाजायज फायदा उठा रहे हैं. अब टैक्स चोरी करने वाले लोगों पर लगाम कसी जाएगी.
4- अमिताभ बच्चन को देख नेतन्याहू हुए नि:शब्द, कहा- इजरायल में देखना चाहते हैं बॉलीवुड
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को मुंबई में बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में एक शब्द होता है- स्पीचलेस (निशब्द), जिसका अनुभव उन्हें जिंदगी में पहली बार हो रहा है. नेतन्याहू से मुलाकात करने वालों में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, इम्तियाज अली, मधुर भंडारकर, विवेक ओबराय, प्रसून जोशी समेत कई फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं.
5- कांग्रेस आंकड़ों से बताएगी कि BJP के गुजरात मॉडल की तुलना में कैसे बेहतर है 'कर्नाटक विकास मॉडल'
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस 'कर्नाटक विकास मॉडल' को जोरशोर से प्रमोट करने की तैयारी में है. इस विषय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से निर्देश मिलने के बाद पार्टी की कर्नाटक यूनिट ने खास रणनीति तैयार की है. इसके तहत गुजरात में बीजेपी सरकार की ओर से किए गए कामों के मुकाबले कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के प्रदर्शन की तुलना करते हुए आंकड़ें लोगों के सामने रखे जाएंगे.