जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती सरकार गिरने के बाद बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य में राज्यपाल शासन को मंजूरी दे दी है. भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राज्य सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा राज्यपाल एनएन वोहरा को सौंप दिया था.
1. महबूबा सरकार गिरने के बाद जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद उमर अब्दुल्ला ने भी राज्यपाल से मुलाकात की थी. जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनने की कोई स्थिति दिखाई नहीं दे रही थी, इसी के साथ राज्यपाल ने राष्ट्रपति को राज्यपाल शासन लगाने की सिफारिश भेजी थी.
2. गिर गया आखिरी पर्दाः गठबंधन का अंत नहीं, ये भाजपा के प्रचार की शुरुआत है
जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़कर भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के लिए चुनाव प्रचार का तेवर तय कर दिया है. भाजपा अच्छे से जानती है कि अल्पसंख्यकों का, खासकर मुसलमानों का वोट उसके हिस्से में आने वाला नहीं है. ऐसे में कबतक कश्मीर में सरकार के बहाने वो अपने गले को बांधे रखती. मुस्लिम बाहुल्य कश्मीर में सरकार में शामिल रहते हुए भाजपा को अक्सर भीतर और बाहर से हमले झेलने पड़ते थे. पीडीपी से नाता तोड़कर भाजपा ने उस मजबूरी से मुक्ति पा ली है.
3. कश्मीर में समर्थन वापसी के लिए RSS का था दबाव! पिछली दो समन्वय बैठकों में था चर्चा का केंद्र
कश्मीर में महबूबा सरकार से समर्थन वापसी के लिए आएसएस का काफी दबाव था. BJP-RSS की पिछली दो समन्वय बैठकों में कश्मीर चर्चा के केंद्र में था. पिछले साल सितंबर के वृंदावन और हाल में सूरजकुंड की बैठक में कश्मीर में बिगड़ते हालात पर विचार किया गया था. ऐसा लगता है कि इन चर्चाओं के बाद ही बीजेपी ने कश्मीर में पीडीपी से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया.
4. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद पर भेदभाव का आरोप लगा अलग हुआ अमेरिका
अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से बाहर होने का ऐलान कर दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत निक्की हेली ने इजरायल के प्रति मानवाधिकार परिषद के रवैये पर सवाल उठाने के साथ ही कहा कि वेनेजुएला और ईरान में जब मानवाधिकार उल्लंघन हो रहा था, उस समय यह काउंसिल चुप थी. ऐसे में इसका सदस्य बने रहने का कोई मतलब नहीं है.
5. इंग्लैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बरसाए 481/6 रन
वनडे रैंकिंग की नंबर-1 टीम इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है. इग्लैंड ने पुरुषों के वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन बना डाले. एलेक्स हेल्स ने जाय रिचर्डसन को 46वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को 444 के पिछले रिकॉर्ड के पार पहुंचाया. पिछला रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था, जिसने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में ही 444/3 रन बनाए थे.