कनाडा के टोरंटो शहर के ग्रीकटाउन इलाके में एक शख्स ने अंधाधुंध गोलीबारी की. जिसमें एक बच्चे समेत 9 लोग घायल हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बीजेपी और आरएसएस से सीखने की नसीहत दी है. पढ़ें सोमवार सुबह की बड़ी खबरें.
1- कनाडा: टोरंटो में रेस्टोरेंट के पास अंधाधुंध फायरिंग, 9 लोग घायल, शूटर ढेर
कनाडा के टोरंटो शहर के ग्रीकटाउन इलाके में रविवार देर शाम एक शख्स ने अंधाधुंध गोलीबारी की, इस गोलीबारी में एक बच्चे समेत कुल 9 लोग घायल हुए हैं. टोरंटो पुलिस के अनुसार गोलीबारी करने वाला शख्स मर चुका है. पुलिस के अनुसार, ग्रीकटाउन में स्थित एक रेस्तरां से रात करीब 10 बजे उनके पास फोन आया जिसके पास वह वहां पहुंचे. चश्मदीदों के मुताबिक, उन्होंने करीब लगातार 25 गोलियों की आवाज़ सुनी.
2- अगस्ता केस में नया आरोप- प्रिंसेज लतीफा के बदले मिशेल को भारत लाने की हुई डील
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में अब एक नया एंगल सामने आया है. दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद की बेटी प्रिंसेज शेख लतीफा-अल मकतूम की पैरवी कर रही वकील ने आरोप लगाया गया है कि हेलीकॉप्टर सौदे के बिचौलिए क्रिस्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के एवज में भारत ने शेख लतीफा को दुबई वापस भेजा है.
3- Exclusive: CWC की बैठक में राहुल गांधी ने दे डाली BJP और RSS से सीखने की नसीहत!
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बीजेपी और आरएसएस से सीखने की नसीहत दी है. राहुल गांधी का यह बयान रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक के दौरान सामने आया है. इस बीच राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए रणनीति बनाने पर भी जोर दिया.
4- अवैध इमारतों पर जागा प्रशासन, नोटिस चस्पा कर 7 दिन में गिराने का दिया निर्देश
ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतें और गाजियाबाद में एक इमारत गिरने के बाद अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन बेहद सख्त हो गया है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने अवैध इमारतों को सात दिन में गिराने का निर्देश दिया है. इसको लेकर कई अवैध इमारतों में नोटिस भी चस्पा दिया गया है.
5- कनाडा एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए AAP के दो विधायक, वहीं से वापस भेजा
पंजाब से आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को कनाडा में घुसने से रोक दिया गया. रविवार को कनाडा के ओटावा हवाई अड्डे पहुंचे AAP विधायक कुलतार सिंग संधवा और अमरजीत सिंह संदोआ को हिरासत में लिया गया, फिर पूछताछ के बाद वापस हिंदुस्तान भेज दिया गया. हालांकि, इसके पीछे क्या कारण है इस बात का अभी पता नहीं लगा है.