रूस के साइबेरियाई शहर केमरोफो में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई है. आग लगने के कारण 37 लोगों की मौत हो गई है. खुफिया सूत्रों से खुलासा हुआ है कि चीन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सैन्य ठिकानों के आसपास सड़क निर्माण कर रहा है. एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खबरें.
1- रूस: शॉपिंग सेंटर में भीषण आग, 37 की मौत, सिनेमाघर की छत गिरने से नुकसान बढ़ा
रूस के साइबेरियाई शहर केमरोफो में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई है. आग लगने के कारण 37 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अभी भी 69 से अधिक लोग लापता हैं या अंदर फंसे हैं. रूसी मीडिया के अनुसार, लापता लोगों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं. इस मॉल का नाम विंटर चेरी मॉल है, इसके चौथे माले पर भीषण आग लगी है.
2- सियाचिन के पास शक्सगम घाटी में चीन ने बनाई 36 KM लंबी सड़क, PAK ने की थी गिफ्ट
सीमाई क्षेत्र में चीन की विस्तारवादी नीति की एक और नापाक करतूत सामने आई है. खुफिया सूत्रों से खुलासा हुआ है कि चीन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सैन्य ठिकानों के आसपास सड़क निर्माण कर रहा है. यह निर्माण कार्य उस इलाके में चल रहा है जो पाकिस्तान ने उसे तोहफे में दिया हुआ है. यहां सड़क निर्माण से भारत के साथ सटी सीमा तक चीनी सेना की पहुंच और आसाना हो जाएगी.
3- कपिल का नया शो दर्शकों को नहीं आया पसंद, सोशल मीडिया पर कहा बोरिंग
पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिर से छोटे पर्दे पर वापसी हो गई है. सोनी एंटरटेनमेंट पर उन्होंने अपने नए शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा के साथ वापसी कर ली है. शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो चुका है. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर दर्शकों द्वारा शो को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है.
4-बॉल टेंपरिंग: ऑस्ट्रेलियाई रूल बुक के मुताबिक स्मिथ-वॉर्नर पर लाइफ बैन भी संभव!
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट में बॉल टेंपरिंग की घटना ने पूरे विश्व क्रिकेट को हिलाकर रख दिया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर आईसीसी की तरफ से 1 मैच का बैन लगाया गया है, वहीं उनपर 100 प्रतिशत मैच फीस का भी जुर्माना लगा है. इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ को कप्तानी से भी हटा दिया है.
5-बिहार: आरा में दो पत्रकारों को स्कॉर्पियो से कुचला, मौके पर ही मौत
बिहार के आरा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. भोजपुर जिले के गडहनी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो पत्रकारों को एक बेकाबू स्कॉर्पियो गाड़ी ने बुरी तरह से कुचल दिया. दोनों पत्रकारों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना गडहनी इलाके के नहसी मोड़ के पास हुई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.