scorecardresearch
 

NewsWrap: आसनसोल हिंसा में 30 गिरफ्तार, इंटरनेट बंद, पढ़ें बड़ी खबरें

रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल में फैली हिंसा अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार बंगाल जल रहा है, लेकिन इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में तीसरे मोर्चे की तैयारी में लगी हुई हैं.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर सियासत जारी
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर सियासत जारी

Advertisement

रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल में फैली हिंसा अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार बंगाल जल रहा है, लेकिन इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में तीसरे मोर्चे की तैयारी में लगी हुई हैं. वहीं, चूहा घोटाले के बाद अब महाराष्ट्र सरकार पर चाय घोटाले के आरोप लगे हैं. एक साथ पढ़िए सुबह की पांच बड़ी खबरें...

1. सियासत का जाल, सुलगता बंगाल: आसनसोल में 30 गिरफ्तार, इंटरनेट बंद

रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल में फैली हिंसा अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार बंगाल जल रहा है, लेकिन इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में तीसरे मोर्चे की तैयारी में लगी हुई हैं. आसनसोल, रानीगंज, बर्धमान समेत कई जगहों पर अभी भी हालात ठीक नहीं हैं. हालांकि, ममता गुरुवार को ही राज्य में लौट सकती हैं.  

Advertisement

2. महाराष्ट्र में चाय घोटाला! रोज 18500 कप चाय पीते रहे CM के मेहमान

चूहा घोटाले के बाद अब महाराष्ट्र सरकार पर चाय घोटाले के आरोप लगे हैं. कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में रोजाना 18,500 कप चाय की खपत है.

3. कड़ी सुरक्षा के बीच 6 साल बाद PAK लौटीं मलाला

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई पाकिस्तान लौट गई हैं. तालिबानी आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद यह पहली बार है जब वो पाकिस्तान पहुंची हैं. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार मलाला गुरुवार की सुबह दुबई के रास्ते पाकिस्तान पहुंचीं.

4. एअर इंडिया के विनिवेश में कांग्रेस ने लगाया गड़बड़झाले का आरोप

कांग्रेस पार्टी ने सरकारी एयरलाइंस एअर इंडिया के विनिवेश के मोदी सरकार के प्रस्ताव के प्रारूप पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि एअर इंडिया के निजीकरण की बात सुनकर मैं स्तब्ध हूं. इसमें किसी निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने की बात स्पष्ट दिख रही है.

5. टेंपरिंग विवाद: प्रायोजक मैगलन ने दिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका

गेंद से छेड़खानी मामले के बाद शर्मसार हो चुके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष प्रायोजक (टॉप स्पॉन्सर) मैगलन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड से अपनी साझेदारी खत्म कर दी है. मैगलन के चीफ एक्जीक्यूटिव और सह-संस्थापक हामिश डगलस ने इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement