scorecardresearch
 

16 दिन बाद पहली बार घटी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 60 पैसे और डीजल की कीमत में 56 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.

Advertisement
X
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 60 पैसे की कटौती
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 60 पैसे की कटौती

Advertisement

कर्नाटक चुनाव के बाद लगातार 16 दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त के बाद बुधवार को इनकी कीमतों में पहली बार गिरावट आई है. वहीं, दिल्‍ली के मालवीय नगर इलाके के एक गोडाउन में लगी आग 15 घण्टे बाद भी बुझाई नहीं जा सकी है. आग इतनी विकराल है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने इसे बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद मांगी है. पढ़ें बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

1. 16 दिन बाद पहली बार घटी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए कितने की मिली राहत

कर्नाटक चुनाव के बाद लगातार 16 दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त के बाद बुधवार को इनकी कीमतों में पहली बार गिरावट आई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 60 पैसे और डीजल की कीमत में 56 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.

Advertisement

2. दिल्ली: मालवीय नगर में लगी आग 15 घंटे बाद भी बेकाबू

दिल्‍ली के मालवीय नगर इलाके के एक गोडाउन में लगी आग 15 घण्टे बाद भी बुझाई नहीं जा सकी है. आग इतनी विकराल है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने इसे बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद मांगी है. फिलहाल हेलिकॉप्‍टर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. वहीं, आग की दहशत की वजह से आसपास रहने वाले लोगों ने पूरी रात अपने घरों से बाहर खुले में गुजारी.

3. मोदी के NSA डोभाल जैसे ममता ने भी नियुक्त किया अपना SSA

देश में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद कोई नया नहीं है. 2014 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने अजीत डोभाल को एनएसए जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया था. एनएसए की ही तर्ज पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में पहली बार राज्य सुरक्षा सलाहकार(एसएसए) का एक पद बनाया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

4. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भवन में PM मोदी का शाही स्वागत

तीन देशों की विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया पहुंचे हैं. आज राजधानी जकार्ता में पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे से जहां इंडोनेशिया और भारत के बीच दोस्ती को नई मजबूती मिलेगी, वहीं रक्षा और कारोबार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी होंगे.

Advertisement

5. उपचुनाव: EVM में गड़बड़ी के बाद 123 बूथों पर पुनर्मतदान, वोटिंग शुरू

ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद आज कैराना और भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के कई इलाकों में री-पोलिंग कराई जा रहा है. यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद आज 73 बूथों पर वोटिंग कराई जा रही है, जबकि महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के 49 बूथों पर फिर से वोटिंग हो रही है.

Advertisement
Advertisement