4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का आज ऐलान हो जाएगा. कैराना उपचुनाव में विपक्ष के गठबंधन की अग्निपरीक्षा होगी. बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकजुट होकर कैराना सीट से चुनाव लड़ा है. एक साथ पढ़िए गुरुवार सुबह की बड़ी खबरें.
1- LIVE: बीजेपी vs महागठबंधन का लिटमस टेस्ट आज, 8 बजे से मतगणना शुरू
देश में लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. इन सीटों पर सोमवार को वोटिंग हुई थी. लोकसभा की 4 सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर और नगालैंड की एकमात्र सीट शामिल है.
2- नूरपुर: पति की विरासत बचाएंगी अवनि सिंह या एकमुश्त मुस्लिम वोट बटोरेगी सपा?
उत्तर प्रदेश के बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आने हैं. सोमवार को हुई वोटिंग में यहां 61 फीसदी वोट डाले गए थे. इस सीट पर 10 उम्मीदवार हैं, लेकिन बीजेपी के अवनी सिंह और सपा के नईमुल हसन के बीच सीधी टक्कर है. बीजेपी अपनी इस सीट को हर हाल में बरकरार रखना चाहती हैं. वहीं विपक्ष के संयुक्त सहयोग से सपा इस सीट को जीतना चाहती है.
3- जोकीहाट: CM नीतीश और तेजस्वी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई
बिहार के अररिया जिले की जोकीहाट विधानसभा सीट पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के बीच कांटे की टक्कर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का विषय बन गई है तो वहीं तेजस्वी यादव की ख्वाहिश यहां से जीत हासिल कर बड़े नेता के रूप में उभरने की होगी.
4- कैरानाः क्या बेटे से मिली हार का बदला मां से ले पाएंगी मृगांका सिंह?
उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर नतीजे आज आएंगे. इस सीट पर ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप-प्रत्यारोप के बीच 54 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि 73 बूथों पर बुधवार को दोबारा वोट डाले गए. यहां बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह और आरएलडी से विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार तबस्सुम हसन के बीच सीधी टक्कर है.
5- J-K: कुपवाड़ा के जंगलों में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला
भारतीय सुरक्षा बलों की तमाम कोशिशों के बावजूद रमजान के पवित्र महीने में कश्मीर घाटी में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार देर रात उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों ने एक बार फिर से सेना को निशाना बनाया. कुपवाड़ा के हंदवाड़ा इलाके के काजियाबाद के जंगलों में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया.