प्रधानमंत्री मोदी ने 'काला धन विरोध दिवस' के हैशटैग के बुधवार सुबह ट्वीट किया, 'काले धन और भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सरकार की तरफ से उठाए सख्त कदमों का बढ़ चढ़कर समर्थन के लिए भारतवासियों को मैं नमन करता हूं' तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी का एक साल पूरा होने के मौके पर इसे त्रासदी करार दिया. एक साथ पढ़िए बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
1- नोटबंदी के एक साल: मोदी ने किया लोगों को नमन, राहुल ने दिलाई 'आंसुओं' की याद
नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर आज केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष आमने-सामने हैं. पीएम मोदी ने बुधवार सुबह जहां नोटबंदी के इस कदम में साथ देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया, तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को त्रासदी करार दिया.
2-नोटबंदी का बही-खाता: आखिर इस पूरी कवायद से किसे क्या हासिल हुआ?
एक साल पहले 8 नवंबर 2016 को केन्द्र सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था. आज जबकि इसका एक साल पूरा हो रहा है तो ये जानना जरूरी है कि आजादी के बाद लोगों की जेब से जुड़े इस सबसे बड़े फैसले से आखिर हासिल क्या हुआ? ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि सरकार के महज इस एक फैसले से आम आदमी बैंक से अपना ही पैसा निकालने के लिए लंबी कतार में लगने के लिए मजबूर हो गया था.
3- आज फिर स्मॉग की चपेट में दिल्ली, 5वीं क्लास तक स्कूल बंद, 53 ट्रेनें लेट
राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में धुंध से बुरा हाल है. लोगों का सांस लेना भी दूभर हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर 6 गुणा बढ़ गया है. आज नई दिल्ली में 5वीं क्लास तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है, इसके अलावा गाजियाबाद में भी स्कूलों को बंद किया गया है.
4-INSIDE STORY: 9 मिनट का वक्त देकर मोदी ने 2 घंटे तक जाना था नोट बदलने का प्लान
नोटबंदी को एक साल हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सालभर पहले 8 नवंबर को जनता के सामने इस फैसले का ऐलान किया था. उन्होंने देश के नाम संबोधन में भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला लिया था. पर सवाल यह है कि आखिर पीएम मोदी को ये विचार आया कहां से था?
5-इस साल का रिकॉर्ड देख लीजिए, क्यों कप्तान विराट हैं बेमिसाल
मंगलवार रात तिरुवनंतपुरम टी-20 में न्यूजीलैंड पर 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. भारत के खिलाफ अजेय चल रहे कीवियों ने पहली बार टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का स्वाद चखा. इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली ने इस साल एक और सीरीज पर कब्जा कर लिया.