scorecardresearch
 

NewsWrap: घाटी में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, पढ़ें बड़ी खबरें

आतंकियों की धमकी और राजनीतिक दलों के बायकॉट के बीच घाटी में आज  यानी सोमवार को स्थानीय निकाय के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. पढ़िए सोमवार सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
मतदान के लिए लाइन में लगे लोग (फोटो-ANI)
मतदान के लिए लाइन में लगे लोग (फोटो-ANI)

Advertisement

1- बहिष्कार-धमकियों के बीच निकाय चुनाव के लिए J-K में वोटिंग जारी

आतंकवादियों की धमकी और कुछ राजनीतिक दलों के बायकॉट के बीच आज (सोमवार) को जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग की जा रही है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. वोटिंग को देखते हुए राज्य में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. पहले चरण में कुल 11 जिलों में वोटिंग की जा रही है.

2- आयुष्मान भारत: दूसरी बार इलाज के लिए जरूरी होगा आधार कार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) शुरू की है, जिसे अपने किस्म की दुनिया की सबसे बड़ी योजना कहा जा रहा है. इस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति लाभ पाता है तो उसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं होगा, लेकिन इस योजना के तहत दूसरी बार इलाज के लिए यह (आधार कार्ड) अनिवार्य होगा.

Advertisement

3- सुपौल कांड: छात्राओं को पीटने वाले 2 दरिंदे गिरफ्तार, छापेमारी जारी

ब‍िहार के सुपौल में छेड़खानी का विरोध करने पर 34 छात्राओं की बेरहमी से पिटाई मामले में गिरफ्तारियों का दौर शुरू हो गया है.  हमले को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर ट्वीट के जरिए हमला किया तो पुलिस को भी एक्शन में आना पड़ा.

4- जम्मू- कश्मीर निकाय चुनाव: पहले चरण की वोटिंग आज, मीरवाइज उमर फारूक नजरबंद

आतंकियों की धमकी और राजनीतिक दलों के बायकॉट के बीच घाटी में सोमवार (8 अक्टूबर) को स्थानीय निकाय के पहले चरण का मतदान है. चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. चुनाव वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बलों का गश्त बढ़ा दिया गया है, ताकि जनता के बीच किसी तरह का खौफ ना रहे.

5- लापता इंटरपोल चीफ चीन की हिरासत में, भेजा इस्तीफा

लापता चल इंटरपोल के चीफ मेंग होंगवेई पर कई दिनों के बाद चीन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. चीन का कहना है कि कानून का उल्लंघन करने के संदेह में उनके खिलाफ जांच की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल के प्रमुख मेंग होंगवेई चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य हैं और देश के सार्वजनिक सुरक्षा उप मंत्री भी हैं. इस बीच, मेंग होंगवेई ने इंटरपोल चीफ के रूप में अपना इस्तीफा भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement