1- 5 घंटे बंद रहने के बाद ठीक हुआ एअर इंडिया का सर्वर, यात्री हुए बेहाल
पिछले 5 घंटे से डाउन सरकारी एयरलाइंस एअर इंडिया का सर्वर बहाल हो गया है. एअर इंडिया के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कहा कि एअर इंडिया सिस्टम को बहाल कर दिया गया. एयर इंडिया की उड़ानें प्रभावित हुईं, क्योंकि एयरलाइन का SITA सर्वर पूरे भारत में और विदेशों में 3:30 बजे से डाउन था.
2-UP Board: 58 लाख छात्रों का इंतजार 12:30 बजे होगा खत्म, आएंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट
UP Board 10th-12th Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड (UP Board Intermediate High School) में भाग लेने वाले 58 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. बोर्ड आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा. बोर्ड एक ही दिन दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी करेगा. बता दें, नतीजे दोपहर 12:30 बजे जारी किए जाएंगे.
3-Exclusive: आजतक को दिए इंटरव्यू में असल मुद्दों पर मोदी के बेबाक जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच साल के कार्यकाल में महंगाई ना बढ़ने देने का श्रेय अपनी सरकार को दिया है. आजतक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कश्मीर को लेकर मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के ‘इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत’के सिद्धांत पर ही चलने का वचन दोहराया, लेकिन साथ ही साफ किया कि घाटी के चंद मुट्ठीभर राजनीतिक परिवारों को राज्य को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल नहीं करने दिया जाएगा. तमाम तरह के सवालों पर प्रधानमंत्री ने इंडिया टुडे को ये इंटरव्यू शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरने वाले दिन दिया.
4-हिटमैन रोहित शर्मा बने IPL के उस्ताद, पीछे छूटे धोनी-पठान
रोहित शर्मा की कप्तानी पारी और लसिथ मलिंगा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके घर में मात दी. 46 रनों से जीत दर्ज कर मुबंई ने चेपॉक में चेन्नई के विजय रथ को रोकने में कामयाबी पाई. चेन्नई की चेपॉक पर यह 7 जीत के बाद पहली हार है. उसने 22 अप्रैल 2013 के बाद अपने घरेलू मैदान पर दूसरा मैच गंवाया.
5-करीना कपूर ने पोस्टपोंड की अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग, ये है वजह
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इन दिनों राजस्थान के उदयपुर में फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग कर रहे हैं. करीना कपूर भी फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म वो में कॉप का किरदार निभाती दिखेंगी. पहले ऐसी खबरें थी कि करीना जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी, लेकिन अब करीना ने मूवी की शूटिंग को स्थगित कर दिया है.