1- तेलंगाना में अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी बीजेपी, TRS से गठबंधन नहीं: अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ेगी. महबूबनगर में एक जनसभा में औपचारिक रूप से पार्टी के अभियान की शुरूआत करते हुए शाह ने कहा कि बीजेपी इस दक्षिणी राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के साथ समझौता नहीं करेगी.
2- मोदी के मंत्री बोले- फोकट में मिलता है पेट्रोल-डीजल, रेट से फर्क नहीं पड़ता
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है. वहीं मोदी सरकार के समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. अठावले का कहना है कि उन्हें डीजल और पेट्रोल मुफ्त में मिलता है इसलिए इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं. उन्होंने कहा, '' पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है, इससे क्या फर्क पड़ता है. सरकार मेरी गाड़ियों में डीजल और पेट्रोल भरवाती है. सरकारी पैसे पर पेट्रोल और डीजल जब आता है तो इस बारे में क्या सोचना.'' रामदास अठावले ये बातें शनिवार को जयपुर में कही.
3- मणिपुर में मॉब लिंचिंग, MBA के छात्र को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब मणिपुर के ईस्ट इंफाल से मॉब लिंचिंग की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बाइक चोरी के शक में 26 साल के एमबीए छात्र की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना 13 सितंबर की बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
4- सीधी बात: बाबा रामदेव बोले- रुपये की ऐसी बेइज्जती कि शर्म को भी शर्म आ जाए
तेल की बढ़ी कीमतों और रुपये में लगातार आ रही गिरावट पर जहां समूचा विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है, वहीं अब योग गुरु बाबा रामदेव ने भी इस मसले पर सरकार की आलोचना करते हुए चुटकी ली है. आजतक के खास कार्यक्रम सीधी बात में बाबा रामदेव ने कहा कि रुपये की हालत ऐसी हो गई है कि शर्म को भी शर्म आ जाए.
5- Bigg Boss 12 के बारे में जानें सब कुछ, आज से होगा आगाज
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 12वां सीजन रविवार से शुरू हो रहा है. सलमान खान एक बार फिर शो होस्ट करेंगे. इस बार शो में 21 कंटेस्टेंट करीब तीन महीने तक घर में रहेंगे. शो की ओपनिंग सेरेमनी रात 9 बजे शुरू होगी. जानिए बिग बॉस 12 की सारी बातें...