scorecardresearch
 

NewsWrap: सिद्धू बोले-देश को दिलाओ काले अंग्रेजों से निजात, पढ़ें बड़ी खबरें

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के लिए प्रचार करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "कांग्रेस ही वो पार्टी जिसने देश को आजादी दिलाई, ये मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है. इन्होंने गोरों से आजादी दी थी और तुम इंदौर वालो अब काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे. वहीं लोकसभा चुनाव के प्रचार की आपाधापी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. उन्होंने ट्यूमर से जूझ रही एक बच्ची की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं.  पढ़ें शनिवार सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

Advertisement

1-नवजोत सिंह सिद्धू का बीजेपी पर निशाना, कहा- देश को दिलाओ काले अंग्रेजों से निजात

कांग्रेस के नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे सिद्धू कई बार अपने बयानों से खुद के लिए और पार्टी के लिए मुसीबत खड़ा कर जाते हैं. इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने रंगभेदी टिप्पणी की. नवजोत सिंह सिद्धू यहां बीजेपी पर खूब बरसे और कहा कि कांग्रेस ने देश को गोरे अंग्रेजों से आजादी दिलाई.  बीजेपी पर हमला करते हुए चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि इंदौर वाले इस देश को काले अंग्रेजों से निजात दिलाएंगे.

2- त्रिशंकु रही 17वीं लोकसभा तो दिल्ली में सत्ता के लिए किंगमेकर साबित होगी ये तिकड़ी

लोकसभा चुनाव 2019 के पांच चरण का मतदान हो गया है, जबकि छठे चरण का प्रचार भी थम चुका है. जिस तरह से विपक्षी दल आश्वस्त नजर आ रहे हैं, सियासी जानकार दावा करने लगे हैं कि किसी एक पार्टी को इन चुनावों में अपने दम पर बहुमत नहीं मिलने वाला. अगर ये भविष्यवाणी सच साबित होती है तो केंद्र में सरकार के गठन को लेकर देश के तीन अलग- अलग राज्यों के तीन बड़े नेता किंगमेकर साबित हो सकते हैं.

Advertisement

3- प्रियंका ने की ट्यूमर से पीड़ित बच्ची की मदद, निजी विमान से भेजा एम्स

लोकसभा चुनाव के प्रचार की आपाधापी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. उन्होंने ट्यूमर से जूझ रही एक बच्ची की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को बच्ची की गंभीर हालत होने पर उसे तुरंत एक निजी विमान के जरिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित कमला नेहरू अस्पताल से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराने भेजा.

4-भोजपुरी के 'अमिताभ बच्चन' की कंजूसी का किस्सा, गोरखपुर में भी लोग ले रहे मजे

भोजुपरी सिनेमा के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि किशन भारतीय जनता पार्टी के टिकट से गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. खैर यह पहली बार नहीं है जब वो राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इससे पहले भी वो कांग्रेस की टिकट पर जोनपुर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके है लेकिन इसमें वो हार गए थे. इन दिनों रवि की कंजूसी गोरखपुर के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

5- देश के बड़े हिस्से में आंधी, पानी और आसमानी बिजली की चेतावनी

मौसम विभाग ने 11 मई से लेकर 15 मई तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आसमानी बिजली कड़कने के साथ ही रुक- रुक कर आंधी और बारिश की आशंका जाहिर की है. इसी के साथ यह भी कहा गया है इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ज्यादातर जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. साथ ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए 12 मई और 13 मई को आंधी-पानी की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वोत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने 12 मई से लेकर 16 मई तक तेज हवाओं के बीच बारिश होने का अंदेशा जाहिर किया है.

Advertisement
Advertisement