कांग्रेस अध्यक्ष पद राहुल गांधी को सौंप चुकीं सोनिया गांधी अब भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ गठबंधन बनाने के लिए विपक्ष की धुरी बनने की जुगत लगा रही हैं. राज्यसभा का टिकट ना मिलने से नाराज नरेश अग्रवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, लेकिन आते ही उनके एक विवादित बयान से बवाल भड़क गया है. पढ़ें मंगलवार सुबह की बड़ी खबरें.
1- सोनिया की डिनर पॉलिटिक्स: क्या इसलिए नहीं आना चाहते ममता-पवार?
कांग्रेस अध्यक्ष पद राहुल को सौंप चुकीं सोनिया गांधी अब भी मोदी के खिलाफ गठबंधन बनाने के लिए विपक्ष की धुरी बनने की जुगत लगा रही हैं. इसी के मद्देनजर उन्होंने मंगलवार को अपने घर पर तमाम विपक्षी पार्टी के नेताओं को डिनर पर बुलाया है. बतौर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया की कोशिश 2019 के लिए विपक्ष को लामबंद करने की है. इस डिनर से पहले बैठकों में आने वाले 18 दल के नेता या उनके नुमाइंदे शामिल होंगे,
2- बीजेपी में 'नरेश' की मुखालफत, सुषमा के बाद स्मृति-रूपा ने भी जताया ऐतराज
नरेश अग्रवाल को बीजेपी में शामिल कराना पार्टी हाईकमान के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बाद अब दो और कद्दावर भाजपा नेताओं ने नरेश अग्रवाल के बयान पर नाराजगी जाहिर की है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बंगाल में भाजपा की कद्दावर नेता रूपा गांगुली ने नरेश अग्रवाल के बयान पर ऐतराज जताया है.
3- सपा के नहीं रहे नरेश, अग्रवाल के जाने की क्या कीमत चुकाएंगे अखिलेश?
उत्तर प्रदेश में पिछले दो दशक से सत्ता के संग रहने वाले नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया है. अग्रवाल पहली बार पार्टी नहीं बदल रहे हैं. पहले भी वो कांग्रेस, लोकतांत्रिक कांग्रेस और बसपा से होते हुए सपा में आए थे. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यसभा सीट पर उनका पत्ता काटकर जया बच्चन को चौथी बार उच्च सदन भेजने का फैसला किया तो अग्रवाल का सपा से भी मोहभंग हो गया. अब उन्होंने समाजवाद की चादर उतारकर भगवा साफा ओढ़ लिया है.
4- जलियांवाला बाग में लगेगी शहीद उधम सिंह की मूर्ति, राजनाथ करेंगे अनावरण
गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज अमृतसर के ऐतिहासिक जलियांवाला बाग में शहीद उधम सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस कार्यक्रम में राजनाथ के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और राज्य सरकार के अन्य मंत्री भी शामिल हो सकते हैं. अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले शहीद उधम सिंह की प्रतिमा को जलियांवाला बाग में लगाने की मांग काफी समय से उठ रही थी.
5- IND vs SL: कोलंबो T20 में टीम इंडिया की 6 विकेट से जीत, आसान हुई फाइनल की राह
टीम इंडिया ने श्रीलंका को निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में 6 विकेट से मात दे दी है. इस जीत के साथ टीम इंडिया के 4 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 19 ओवर में 9 विकेट गंवा का 152 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 153 रनों का टारगेट रखा.