तीन राज्यों में सरकार बनाते ही कांग्रेस के मुख्यमंत्री एक्शन में आ गए हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कमलनाथ और भूपेश बघेल ने शपथ के कुछ घंटों बाद ही किसानों के कर्ज माफ करने का आदेश जारी कर दिया. वहीं पाकिस्तान की जेल में 6 साल से बंद भारतीय कैदी हामिद निहाल अंसारी को आखिरकार रिहाई मिल गई. पढ़ें- मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
एक्शन मोड में कांग्रेस सरकारें: कर्जमाफी समेत पहले 24 घंटे के 10 बड़े फैसले
हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में सरकार बनाते ही कांग्रेस के मुख्यमंत्री एक्शन में आ गए हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कमलनाथ और भूपेश बघेल ने शपथ के कुछ घंटों बाद ही किसानों के कर्ज माफ करने का आदेश जारी कर दिया. राहुल गांधी ने अपने चुनावी भाषणोें में सरकार बनते ही 10 दिन के अंदर किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया था, जिसे कमलनाथ और बघेल ने पहले ही दिन पूरा कर दिया. कर्जमाफी के अलावा रोजगार पैदा करने के लिए भी फैसले लिए गए.
PAK की कैद से आखिरकार हामिद की हुई रिहाई, आज होगी वतन वापसी
पाकिस्तान की जेल में 6 साल से बंद भारतीय कैदी हामिद निहाल अंसारी को आखिरकार रिहाई मिल गई. अंसारी आज भारत लौटेंगे. पाकिस्तान ने अंसारी को 2012 में भारतीय जासूस बताते हुए कैद कर लिया था. 2015 में एक सैन्य अदालत ने फर्जी पाकिस्तानी पहचान पत्र रखने के मामले में उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी. अंसारी की मां ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार जताया है.
महाराष्ट्र में आज 41,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को महाराष्ट्र में करीब 41,000 करोड़ रुपये की आवासीय और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी मंगलवार सुबह मुंबई पहुंचेंगे और यहां एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचेंगे और उसके बाद राजभवन में एक किताब 'टाइमलेस लक्ष्मण' का विमोचन करेंगे. इसके बाद मोदी ठाणे जिले में ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग-पांच और दहीसर-मीरा भयंदर मेट्रो रेलमार्ग-नौ का शिलान्यास करेंगे.
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने भारत से पर्थ टेस्ट 146 रनों से जीता, सीरीज 1-1 से बराबर
India vs Australia 2nd Test, Day 5 ऑस्ट्रेलिया ने भारत से पर्थ टेस्ट 146 रनों से जीता. भारतीय टीम 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन लंच से पहले ही 140 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.
भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री पर सोनू निगम की खरी-खरी, किए ये खुलासे
मशहूर सिंगर सोनू निगम सोमवार को एजेंडा आज तक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. यहां उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत की. सोनू ने मीटू कैंपेन, लाउडस्पीकर विवाद, पाकिस्तानी गायकों और ट्विटर छोड़ने जैसे मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने कहा, "मुझे ज्यादा मौक़ा नहीं मिल पाया इस पर अपनी बात रखने का. मैं गवाह हूं कई लोगों का कि अपनी पावर का नाजायज फायदा उठाया है."