scorecardresearch
 

Newswrap: प्रचंड जीत के बाद आज काशी पहुंचेंगे मोदी, पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

लोकसभा चुनाव में विजयी रथ पर सवार होकर दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. इसके अलावा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज 55वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता दिल्ली स्थि‍त शांतिवन पहुंचे. पढ़िए सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- इंडियाटुडे आर्काइव)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- इंडियाटुडे आर्काइव)

Advertisement

लोकसभा चुनाव में विजयी रथ पर सवार होकर दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. 4.79 लाख वोटों के अंतर से वाराणसी लोकसभा सीट जीतने के बाद यह पीएम मोदी की पहली यात्रा होगी. भारी जनादेश देने वाली जनता का आभार व्यक्त करने के अलावा मोदी प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. पढ़िए सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

1- प्रचंड जीत के बाद आज जनता को थैंक्यू कहने काशी पहुंचेंगे मोदी, लेंगे बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद

पीएम मोदी सड़क के रास्ते पुलिस लाइन से बांसफाटक तक जाएंगे. पीएम का काफिला शहर के कई हिस्सों से होकर गुजरेगा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक सुबह पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और उसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

Advertisement

2- देश के पहले पीएम नेहरू की 55वीं पुण्यतिथि, मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की सोमवार को 55वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता दिल्ली स्थि‍त शांतिवन पहुंचे. यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने सोमवार सुबह जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. इनके अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पहुंचे. पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल रहे.

3- BJP की प्रचंड जीत से उत्साहित RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- अब राम का काम हो कर रहेगा

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत राजस्थान के उदयपुर दौरे पर हैं. इस दौरान राम मंदिर के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'राम का काम करना है तो राम का काम हो कर रहेगा.' आरएसएस शुरू से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पैरोकार रही है. इसके लिए अखिल भारतीय स्तर पर कई आंदोलन भी चलाए गए हैं. यह संस्था मौजूदा बीजेपी सरकार पर दबाव भी बनाती रही है ताकि किसी उचित फैसले के तहत राम मंदिर का निर्माण हो सके.

Advertisement

4- गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की टोपी उतारी, जय श्रीराम न बोलने पर की पिटाई

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शनिवार को एक मुस्लिम युवक की पिटाई इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने पारंपरिक टोपी पहनी थी और उसने धार्मिक नारे लगाने से इनकार कर दिया था. पीड़ित युवक का नाम बरकत आलम है जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. मोहम्मद बरकत आलम (25) ने पुलिस में दाखिल एक शिकायत में आरोप लगाया है कि चार लड़के सदर बाजार लेन में उससे मिले और उन्होंने उससे पारंपरिक टोपी हटाने के लिए कहा. इसी क्रम में उस लड़के के साथ मार-पीट भी की गई.

5- नई लोकसभा के स्पेशल-11: पहली बार लोकसभा पहुंचे इन सांसदों पर रहेगी देश की खास नजर

देश में आम चुनाव के बाद 17वीं लोकसभा की तस्वीर साफ हो गई है. देश ने 542 सांसदों का चुनाव कर लिया है. नरेंद्र मोदी की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में फिर वापसी कर चुकी है. इस बार की मोदी लहर में कई पार्टियों का जहां सफाया हो गया तो कई दिग्गज नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, नई लोकसभा में कई नए चेहरे भी पहुंचे हैं जिनकी पहचान आम नेताओं से काफी अलग है. कोई गुमनामी से सीधे संसद तक पहुंचा है तो कोई अलग-अलग क्षेत्रों में सुर्खियां बटोरने के बाद. इन खास सांसदों पर देश की निगाह अगले 5 साल तक रहेगी.

Advertisement
Advertisement