महाराष्ट्र में तेज हवाओं और बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए. तूफान के मद्देनजर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी गई. महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. पढ़िए, बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. मुंबई में आते ही कमजोर पड़ा तूफान निसर्ग, बारिश जारी लेकिन बड़ा खतरा टला
चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकराया. मुंबई में निसर्ग तूफान अलीबाग के तट से टकराया. हालांकि तूफान का मुंबई के लिए खतरा लगभग खत्म हो चुका है. वहीं मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी. साथ ही हवाएं 50 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से नहीं चलेंगी.
2. चीन ने कहा- तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं, बातचीत से निपटाएंगे भारत से विवाद
लद्दाख में भारत से तनातनी के बीच चीन ने कहा है कि इस विवाद को सुलझाने के लिए किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता मंजूर नहीं है. चीन ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा प्रबंधन को लेकर बातचीत अच्छा जरिया है. साथ ही ऐसे मामले निपटाने के लिए सही मेकेनिज्म है. चीन ने कहा कि बातचीत से मतभेद मिटाने के लिए दोनों देशों के बीच अच्छा संवाद है.
3. किसानों से लेकर देश में निवेश तक, मोदी कैबिनेट ने लिए 6 बड़े फैसले
कोरोना वायरस संकट काल के बीच केंद्रीय कैबिनेट की आज फिर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर ये बैठक हुई. बैठक में किसान और देश में निवेश को लेकर अहम फैसले लिए गए. सरकार ने कुल 6 फैसले लिए, जिसमें से तीन किसानों के लिए हैं.
4. दिल्ली हिंसा: IB कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में चार्जशीट आज होगी दाखिल
दिल्ली हिंसा के मामले में क्राइम ब्रांच बुधवार को दो और चार्जशीट दाखिल करने जा रही है. पहली चार्जशीट आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले से जुड़ा है. जबकि दूसरी चार्जशीट शिव विहार के राजधानी स्कूल में हिंसा से जुड़ी हुई है.
5. रेलवे के आइसोलेशन कोच में होगा कोरोना मरीजों का इलाज, यहां से शुरुआत
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरा देश एकजुट होकर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है. भारतीय रेलवे एक तरफ जहां सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है तो वहीं कोरोना मरीजों के इलाज में मदद के लिए आगे आया है.