अपने बयानों के कारण इन दिनों सुर्खियों में रह रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को महाराष्ट्र में एक और बड़ा बयान दिया. वहीं अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लिया है. पढ़ें- रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
गडकरी ने फिर इशारों में कही बातें- 'सपना वही दिखाओ जो पूरा हो, वरना जनता पीटती भी है'
अपने बयानों के कारण इन दिनों सुर्खियों में रह रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को महाराष्ट्र में एक और बड़ा बयान दिया. एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने चुनाव में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि 'सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है, इसलिए सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकते हैं, मैं सपने दिखाने वालों में से नहीं हूं, जो भी बोलता हूं वह डंके की चोट पर बोलता हूं.' इस कार्यक्रम के दौरान ही नितिन गडकरी ने फिल्म एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर को बीजेपी में शामिल कराया है.
BJP में शामिल हुईं 'खल्लास गर्ल' ईशा कोप्पिकर, मिली ये जिम्मेदारी
अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लिया है. बॉलीवुड में खल्लास गर्ल के नाम से मशहूर ईशा कोप्पिकर ने रविवार को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की. इस दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद रहे. इसके अलावा बीजेपी के कई नेता भी वहीं मौजूद थे. ईशा कोप्पिकर बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने 'डॉन', 'सलाम-ए-इश्क', 'क्या कूल हैं हम', 'हम तुम', 'कंपनी', पिंजर जैसी चर्चित फिल्मों में रोल किया है. फिल्म कंपनी में उनका गाना 'खल्लास' काफी लोकप्रिय हुआ था.
चॉकलेटी चेहरे के जवाब में कांग्रेस के मंत्री ने हेमा मालिनी पर की अभद्र टिप्पणी
प्रियंका गांधी की सियासत में एंट्री के साथ ही बयानबाजी का दौर जारी है. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के 'चॉकलेटी चेहरे' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एमपी सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि बीजेपी के पास चिकने चेहरे हैं ही नहीं. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी का दुर्भाग्य है कि उसके पास खुरदरे चेहरे हैं.
अयोध्या मामले की सुनवाई फिर टली, सुप्रीम कोर्ट में 29 जनवरी को एक जज मौजूद नहीं
अयोध्या जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई टल गई है. इसके पीछे 5 जजों की बेंच में जस्टिस एसए बोबडे की गैर-मौजूदगी वजह बताई जा रही है. इस मामले की सुनवाई 29 जनवरी से शुरू होने वाली थी. हालांकि, सुनवाई की अभी नई तारीख के बारे में कोई सूचना नहीं है. जस्टिस एसए बोबेड को कुछ दिन पहले ही इस बेंच में शामिल किया गया था. 5 जजों की इस बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोवडे, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस अब्दुल नजीर हैं.
विपक्षी दलों का दिन मोदी को गाली देने से शुरू होता है और समाप्ति भी इसी से होती है: PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु और केरल का दौरा किया. मदुरै, कोच्चि और त्रिशूर में उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. इसी दौरान उन्होंने मदुरै में एम्स का शिलान्यास किया और तंजावुर व तिरुनेलवेली स्थित मेडिकल कॉलेज में सुपर-स्पेशलिटी ब्लॉक का शुभारंभ किया. उधर कोच्चि में ऑयल रिफाइनरी प्लांट के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाई.