बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों द्वारा फांसी लगाने के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मौत के इस केस में अब नई तस्वीर सामने आई है. वहीं सभी राजनीतिक दल 2019 लोकसभा चुनाव के मोड में आ गए हैं. रणनीतियों और प्लानिंग के साथ बैठकों और रैलियों का दौर भी शुरू होने लगा है. पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें
बुराड़ी में नहीं था मौत का प्लान! ललित के भाई ने की थी फंदा छुड़ाने की कोशिश
बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों द्वारा फांसी लगाने के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मौत के इस केस में अब नई तस्वीर सामने आई है. नए खुलासे के मुताबिक, घटना का मास्टरमाइंड माने जा रहे ललित की योजना से उसका भाई समहत नहीं था. हालांकि, परिवार के कहने पर वो फंदे से लटक गया था, लेकिन वो जीना चाहता था.
BJP पर दबाव के लिए 'राजनीति', नीतीश-पासवान की आज मुलाकात
सभी राजनीतिक दल 2019 लोकसभा चुनाव के मोड में आ गए हैं. रणनीतियों और प्लानिंग के साथ बैठकों और रैलियों का दौर भी शुरू होने लगा है. वहीं, इस सबके बीच बिहार में एनडीए के भविष्य को लेकर लड़ाई काफी दिलचस्प होती दिख रही है. यही वजह है कि बिहार की सियासी अहमियत भी बढ़ती जा रही है.
कार्डिफ में टीम इंडिया का फ्लॉप शो, इन तीन बल्लेबाजों ने खेल बिगाड़ा!
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. बता दें कि सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से पटखनी दी थी. कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के पास इंग्लैंड में इतिहास रचने का बेहतरीन मौका था.
हाफिज सईद की गीदड़भभकी, वोट के लिए रैली में दी भारत पर परमाणु हमले की धमकी
पूरी दुनिया के सामने आतंकियों की सरपरस्ती के लिए बदनाम हो चुका मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में अब नेता बनकर चुनावी रैलियां कर रहा है. हद ये है कि अपनी चुनावी रैलियों में भी वो भारत के खिलाफ जगह उगल रहा है और वोट हासिल करने की साजिश कर रहा है. हाफिज सईद को वोट की भूख इतनी है कि उसने पाकिस्तानियों के बीच एक चुनावी रैली में भारत पर परमाणु बम हमले की गीदड़भभकी तक दे डाली.
PM मोदी का राजस्थान दौरा आज, कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मिलेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को जयपुर में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों से मिलेंगे. पीएम मोदी अभी तक सोशल मीडिया और रेडियो के जरिए लाभार्थियों से संवाद करते रहे हैं, ये पहली बार है कि पीएम लाभार्थियों से सीधे मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 2 घंटे 15 मिनट पिंकसिटी में रहेंगे.