टीम इंडिया की लेडी डिविलियर्स बनकर उभरीं हरनप्रीत कौर ने गुरुवार रात सारे भारतीयों का दिल जीत लिया. लेडी डिविलियर्स इसलिए कि हरमनप्रीत कौर ने 17 नंबर की जर्सी पहनकर भारत को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने का कारनामा किया. राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत हुई है. एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खबरें.
1: भारत की 'लेडी डिविलियर्स' हरमनप्रीत कौर ने कपिल के 1983 के धमाके को जिंदा किया
आप चौंक गए न.., भारत की 'लेडी डिविलियर्स' आखिर कौन? जी हां! टीम इंडिया की लेडी डिविलियर्स बनकर उभरीं हरनप्रीत कौर ने गुरुवार रात सारे भारतीयों का दिल जीत लिया. लेडी डिविलियर्स इसलिए कि हरमनप्रीत कौर ने 17 नंबर की जर्सी पहनकर भारत को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने का कारनामा किया, वो भी ऑस्ट्रेलिया जैसी दमदार टीम को धूल चटा कर.
2: रायसीना में अब राम'राज', 14वें राष्ट्रपति के तौर पर 25 को शपथ लेंगे कोविंद
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत हुई है. कोविंद को यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार से करीब दोगुने वोट मिले हैं. वैसे तो कोविंद की जीत शुरू से ही पक्की मानी जा रही थी, लेकिन अब ये तय हो गया है कि कोविंद ही देश के अगले राष्ट्रपति होंगे. सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दस अकबर रोड़ आकर रामनाथ कोविद का अभिनंदन किया.
3: जो काम सलमान-रणबीर नहीं कर पाए, क्या वह टाइगर श्रॉफ कर दिखाएंगे?
फिल्मों की लिहाज से साल 2017 बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा है. साल के लगभग सात महीने हो चुके हैं, लेकिन 'बाहुबली 2' को छोड़कर किसी फिल्म ने बंपर कमाई नहीं की है. सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' और शाहरुख खान की 'रईस' से लोगों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों ही फिल्में एवरेज रहीं.
4: इन नए ऑफर्स के साथ आज एक बार फिर JIO का धमाका
21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ऐनुअल जेनेरल मीटिंग है. इस दौरान सबसे ज्यादा उम्मीद लोगों को 500 रुपये के 4G फोन की है. लेकिन क्या यह संभव है? क्या 500 रुपये में 4G LTE स्मार्टफोन आ सकता है. 4G स्मार्टफोन या 4G फीचर फोन 500 रुपये में नहीं मिलता. सबसे सस्ता 4G फोन भारत में 3,599 रुपये का है. हाल ही में लावा ने इसे लॉन्च किया है. सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन 5 हजार रुपये तक का मिलता है.
5: कांग्रेस को झटका देने को तैयार गुजरात के नए 'बापू'!
कांग्रेस के उस कद्दावर नेता का 21 जुलाई को जन्मदिन है, जो कभी संघ और बीजेपी का बड़ा चेहरा था. जी हां, हम बात कर रहे हैं शंकरसिंह वाघेला की. गुजरात कांग्रेस के विपक्ष के नेता शंकरसिंह वाघेला इस बात को लेकर अरसे से सुर्खियों में है कि वह कांग्रेस में रहेंगे या बीजेपी में लौट जाएंगे. खुद वाघेला ये कह कर विवाद को इन अटकलों को हवा देते रहे हैं कि 'वह आज कांग्रेस में हैं, कल का क्या पता.